भोपाल. राजधानी में बुधवार को डीजल के दाम 18 दिन में 11.06 रुपए बढ़ चुके हैं। छह जून को दाम 68.27 रुपए प्रति लीटर थे, जो बुधवार को 79.33 रु. हाे गए। डीजल के दाम में 18 दिनों में 16.20% वृद्धि हो चुकी है। हालांकि यह भाेपाल में डीजल का सर्वाेच्च स्तर नहीं है। 4 अक्टूबर 2018 काे डीजल के दाम 79.13 रु. थे, जाे कि सबसे ज्यादा हैं। बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 87.37 रुपए प्रति लीटर रहा। पेट्रोल और डीजल के दाम में अब 8.04 रुपए का अंतर है। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर पिछले 11 माह में तीन बार टैक्स बढ़ाया गया। दो बार पूर्व की कमलनाथ सरकार और एक बार भाजपा सरकार बढ़ा चुकी है।
प्रदेश में टैक्स
- पेट्रोल : 33% वैट+3.5रु./लीटर+1% सेस
- डीजल : 23%+2 रु/लीटर+1% सेस
खजाने पर असर
लॉकडाउन के दो माह में प्रदेश सरकार की आय 329 करोड़ रु. कम रही। लेकिन 23 जून तक ही जून माह का पिछले साल के मुकाबले 97% पैसा आ चुका है।
एक और रिकॉर्ड बना.. देश में सबसे महंगा पेट्रोल मप्र में
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि आज पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल मप्र में है। नाथ ने ट्वीट कर कहा कि एक और रिकार्ड बना, देश के इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल से मंहगा हुआ। लगातार 18 वे दिन भी डीजल की कीमत में वृद्धि। जनता पर निरंतर महंगाई की मार। विपक्ष में रहकर मूल्यवृद्धि पर विरोध करने वाले मौन हैं।
इंदाैर में डीजल सबसे अधिक कीमत से केवल दो पैसे कम 79.57 रु. पर पहुंचा, पेट्रोल 13 दिन में 7.14 रु. महंगा हुआ
पेट्रोल, डीजल इंदौर के इतिहास के सर्वोच्च दामों की ओर लगातार बढ़ रहा है। डीजल के सर्वोच्च दाम 4 अक्टूबर 2018 को 79.59 रुपए प्रति लीटर थे, जो गुरुवार के लिए अब केवल दो पैसे कम यानी 79.57 रुपए प्रति लीटर घोषित हुए हैं। वहीं पेट्रोल के दाम 13 दिन में 7.14 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 87 रुपए 65 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं।
- गुरुवार को यह रहेंगे दाम
- {पेट्रोल 87.65 रुपए प्रति लीटर
- {डीजल 79.57 रुपए प्रति लीटर
- 11 जून को पेट्रोल के भाव 80.51 रुपए प्रति लीटर थे, जो 7.14 रुपए बढ़कर गुरुवार को 87.65 रुपए प्रति लीटर रहंेगे।
- 11 जून को डीजल के भाव 71.11 रुपए प्रति लीटर थे, जो अब 8.46 रु. बढ़कर गुरुवार को 79.57 रु. प्रति लीटर रहेंगे।
सर्वोच्च दाम
4 अक्टूबर को पेट्रोल- 89.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.59 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचे थे। डीजल सिर्फ दिल्ली में सबसे महंगा वाहन ईंधन बना है। बाकी राज्याें और बड़े शहराें में पेट्राेल की कीमतें अभी डीजल से अधिक हैं।