नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर अब जम्मू और कश्मीर तक पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि जम्मू से 2 संदिग्ध रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट मिली है। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव रहने की आशंका है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने चिकित्सा सलाह के बाद अस्पताल से चले गए थे और उन्हें अब वापस लाया जाएगा।
वहीं जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटर (प्लानिंग) रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में सभी बायोमेट्रिक अडेंटेंस को 31 मार्च तक तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली में कोरोना का तीसरा मामला सामने आया
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया। थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर चुके एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से पीड़ित एक और मरीज मिला है। वह हाल-फिलहाल में थाईलैंड और मलेशिया जा चुका है। उसकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर उसकी सेहत पर करीबी नजर रख रहे हैं।’ इससे पहले, मयूर विहार निवासी 45 वर्षीय शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। वह हाल ही में आगरा गया था, जहां उसके छह रिश्तेदार भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए। इसके अलावा गुरुग्राम में पेटीएम दफ्तर में कार्यरत पश्चिमी दिल्ली के एक कर्मचारी की कोरोना जांच भी सकारात्मक आई है। इन सबका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाजियाबाद में भी कोरोना का एक मरीज मिला है। उसे दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
30 हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के 30 हवाईअड्डों पर विदेशी नागरिकों की जांच के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, 21 एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चल रही थी। सभी अंतरराष्ट्रीय नागरिकों का स्वास्थ्य जांच से गुजरना अनिवार्य कर दिया गया है, फिर चाहे वे किसी भी देश के क्यों न हों।
स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के सहयोग से स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना पर एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसमें सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा रेलवे, सेना और अर्धसैनिक बलों के अस्पतालों के 280 स्वास्थ्य अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
13 ईरानी पर्यटकों को पृथक किया
ईरान से आए 13 सदस्यीय पर्यटक दल को अमृतसर के एक होटल में एहतियातन अलग-थलग रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच पूरी न हो जाने तक उनके कमरे से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों के मुताबिक ईरानी पर्यटक गुरुवार रात अमृतसर पहुंचे थे। उन्हें होटल के कमरों में पृथक रखकर विस्तृत स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट न आने तक पर्यटकों को कमरे में ही रहने का सख्त निर्देश दिया गया है।
29607 लोग निगरानी में : हर्षवर्धन
भारत में कोरोना वायरस के संदेह को लेकर 29607 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। राहुल गांधी, मनोज कोटक और अदूर प्रकाश की ओर से पूछे गए प्रश्नों के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, ‘पांच मार्च 2020 तक 29607 लोग कोरोना वायरस के मद्देनजर शुरू एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईएसडीपी) के दायरे में लिए गए हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रमुख हवाईअड्डों और दूसरे स्थानों पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है।’ हर्षवर्धन ने बताया कि चीन के वुहान शहर से पिछले महीने जिन 654 लोगों को दिल्ली लाया गया था, उनकी करोना वायरस के संबंध में दो बार जांच की गई। दोनों ही बार रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद उन्हें 17 और 18 फरवरी को छुट्टी दे दी गई।