25 जून से वृक्ष मित्र वाहिनी द्वारा शहर के नागरिको को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/24/2020

रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आरम्भ किए गए हर घर हरियाली अभियान के तहत वन विभाग की वृक्ष मित्र वाहिनी वेन द्वारा 25 जून से रतलाम शहर में भ्रमण कर नागरिकों को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जायेंगे।

25 जून को प्रातः 8.30 बजे कालिका माता प्रांगण से पौधा वितरण आरम्भ किया जा रहा है। जिसमें चलित वाहन द्वारा निर्धारित चार रुटों पर सशुल्क पौधे शासन द्वारा निर्धारित दरों पर नागरिकों की मांग अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे। वाहन में मांग अनुसार पौधे कम उपलब्ध होने की स्थिति में संबंधित (नागरिक) उनका रजिस्ट्रेशन कर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

वन मंडलाधिकारी श्रीमती वासु कनोजिया ने बताया कि प्रथम रुट 25 से 29 जून तक फव्वारा चौक, कोर्ट चौराया या छत्रीपुल, दो बत्ती थाने के सामने (चौपाटी पर), दिलबहार चौराहा (आबकारी आफिस के सामने), लोकेन्द्र टाकिज चौराहा, काले रोड तिराहा, कालिका माता मंदिर रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7.00 बजे तक रहेगा। द्वितीय रूट (26 से 30 जून) साक्षी पेट्रोल पम्प, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर चौराहा, सैलाना बस स्टैण्ड, शहर सराय, सुभाष नगर चौराहा, बाजना बस स्टैण्ड चौराहा, दीनदयाल नगर थाने के सामने, त्रिपोलिया गेट, चमारिया नाका, घांस बाजार, चांदनीचौक, हरदेवलाला की पीपली, लोहार रोड, रानीजी का मंदिर, डालुमोदी बाजार, महलवाडा (पैलेस रोड), चिंगीपुरा, हाकीमवाडा रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7.00 बजे तक रहेगा।

तृतीय रुट (27 जून से 1 जुलाई) डोंगरे नगर चौराहा, मोहन नगर तिराहा, कस्तुरबा नगर मेन रोड, 80 फीट रोड, हनुमान ताल, विरियाखेडी जवाहर स्कूल के पास रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7 00 बजे तक रहेगा। चतुर्थ रुट (28 जून से 2 जुलाई) विनोबा नगर, रेलवे हास्पिटल के सामने, डोसीगांव, जावरा रोड बायपास तिराहा, कृषि उपज मण्डी, इंदिरा नगर रहेगा जिसका समय प्रातः 9.00 से सायं 7.00 बजे तक रहेगा। चलित वाहन पर मुख्य रुप से औषधि प्रजाति के पौध्ो जिनमें तुलसी, नींबू, सुरजना, कबीट, मीठा नीम, बीजा, बेलपत्र, नीम, हर्रा, बहेडा तथा अर्जुन, फलदार प्रजाति के पौधों में आम, जामुन, इमली, सीताफल, अनार, खिरनी, जामफल, बादाम, जंगल जलेबी तथा कटहल, शोभादार प्रजाति के पौधों में कचनार, केशिया सायमा, पेल्टा फार्त, रेन्ट्री, गुलमोहर, अमलतास, अशोक, कनेर, गुडहल, गुलाब, संकटापन्न प्रजाति के पौधों में अंजन, कुल्लु, गधा पलास, बहेडा, हर्रा उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह फायकस प्रजाति के पौधों में बरगद, पीपल, गुलर, पारस पीपल तथा वानिकी प्रजाति के पौधों में सागोन, बांस, महुआ, शीशम, करंज, चिरोल, सिरस, देशी कैर, सिस्सुतथा रेउझा के पौधे शामिल रहेंगे।



Log In Your Account