भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी में रहने वाले एक बिल्डर के घर में घुसकर रंगदारी मांगने वाला बदमाश थाने से किसी सेलिब्रिटी की तरह हाथ हिलाते हुए बाहर निकला। हबीबंगज पुलिस ने प्रापर्टी डीलर की शिकायत पर आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर ही पकड़कर कोर्ट में पेश कर दिया। वह निशातपुरा थाने का निगरानी बदमाश है। उस पर भोपाल में 36 अपराध मामले दर्ज हैं। वह 50 हजार रुपए की रंगदारी मांग रहा था।
ई-7 अरेरा कॉलोनी चन्दु शर्मा प्रापर्टी का काम करते हैं। जैसा उन्होंने पुलिस को बताया- मैं रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे अपने घर के पास टहल रहा था। इसी समय एक युवक ने पास आकर मेरे कंधे पर हाथ रखा। उसने अपना नाम विक्की वाहिद बताते हुए जेब से पिस्टल निकालकर मेरे पेट पर अड़ा दी। बोला- कहां घूम रहे हो। बहुत दिनों से तेरी तलाश कर रहा हूं। आज मिल गया। अब मुझे 50 हजार रुपए दे, नहीं तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।
मेरी गर्दन को हाथों से दबाते हुए बोला- अभी पैसे दे। मैने कहा पैसे घर में रखे हैं। घर से लाकर दे देता हूं। मेरे अंदर जाते ही, वह दरवाजे पर लात मारकर तोड़ने की कोशिश करने लगा। खिडकी के कांच फोड़ दिए। मैंने दरवाजा खोला, तो वह अंदर घुस आया। उसने मुझसे मारपीट शुरू कर दी। चीख-पुकार सुनकर पत्नी बाहर आ आई। वह भाग गया। सीएसपी हबीबगंज भूपेंद्र सिंह के अनुसार बिल्डर की शिकायत पर 42 साल के विक्की वाहिद को सोमवार दोपहर शाहपुरा मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी मिली है।