बीजेपी प्रमुख नड्डा का मनमोहन सिंह पर पलटवार, कहा- सिर्फ शब्दों का खेल है लद्दाख पर की गई टिप्पणी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/22/2020

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत-चीन के मुद्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सोमवार को पलटवार किया। नड्डा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह उसी पार्टी से हैं, जिसने भारत के 43 हजार किलोमीटर के क्षेत्र को चीन को दे दिया था।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की लद्दाख पर टिप्पणी सिर्फ शब्दों का खेल है, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के आचरण से किसी भी भारतीय को इस तरह के बयान पर विश्वास नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'यह वही कांग्रेस है जिसने हमेशा हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ा। भारत प्रधानमंत्री मोदी पर पूरी तरह से विश्वास करता है।'

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, 'डियर, डॉ. सिंह और कांग्रेस पार्टी, बार-बार हमारी सेनाओं के वीरता पर सवाल उठाते हुए उनका अपमान करना बंद कर दें। ऐसा ही आपने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी किया था। कृपया ऐसे वक्त में राष्ट्रीय एकता का मतलब समझें। अभी भी सुधार करने के लिए बहुत देर नहीं हुई है।'

नड्डा ने आगे कहा, 'यूपीए शासन के दौरान बिना लड़े हुए भारतीय क्षेत्र को सरेंडर करते हुए देखा है। समय है कि हम अपने जवानों पर विश्वास करें। डॉ. मनमोहन सिंह कई मुद्दों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी उनपर नहीं है।'

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान को लेकर कहा था कि मोदी को अपने बयान से चीन के षड्यंत्रकारी रुख को ताकत नहीं देनी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामरिक हितों पर पड़ने वाले अपने शब्दों के प्रभाव को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहिए। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति एवं मजबूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता तथा यह सुनिश्चित होना चाहिए कि 20 भारतीय जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह जनादेश से ऐतिहासिक विश्वासघात होगा।



Log In Your Account