भोपाल. बारिश से तर हाे रहे भाेपाल में साेमवार दाेपहर बाद भारी बारिश हाेने के आसार हैं। माैसम वैज्ञानिकाें के मुताबिक भोपाल, सीहाेर, रायसेन, हाेशंगाबाद समेत प्रदेश के कई जिलाें में भारी बारिश का अनुमान है।
इधर, रविवार रात करीब 9 बजे रायसेन से सटे भाेपाल शहर के हिस्साें अवधपुरी, रायसेन राेड, भेल टाउनशिप में 15 मिनट तेज पानी बरसा। जबकि देर रात 2 बजे ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश हुई। वहीं सीधी में 1 इंच से ज्यादा, नरसिंहपुर- उमरिया में करीब आधा इंच पानी बरसा। डाॅप्लर राडार इंचार्ज वेद प्रकाश ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन जाे अभी मध्य उत्तर प्रदेश से हाेकर गुजर रही है। वह अगले 24 घंटे में दक्षिण की ओर मूव करेगी। अरब सागर में बने चक्रवाती घेरे के कारण अरब सागर से और ओडिशा में बने सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने का अनुमान है। इनसे मंगलवार को भी भारी बारिश के अासार बन रहे हैं।