पेट्रोल के दाम 36 पैसे, डीजल के 58 पैसे बढ़े; भोपाल में 15 दिन में पेट्रोल 9.26, डीजल 9.51 रु. महंगा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/22/2020

भोपाल. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है। रविवार को लगातार 15वें दिन पेट्रोल के दाम 36 पैसे और डीजल के 58 पैसे प्रति लीटर बढ़े। इससे पेट्रोल अब 86.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.78 रुपए हो गया है। पिछले 15 दिनों में भोपाल में पेट्रोल 9.26 रु. (11.93%) और डीजल 9.51 रु.(13.92%) तक बढ़ चुका है। 6 जून को राजधानी में पेट्रोल 77.56 रु. और डीजल 68.27 रु. प्रति लीटर था।

पेट्रोल पंप ऑनर एसोसिएशन के महासचिव नकुल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की 16 मार्च से लेकर 6 जून तक सरकार ने कोरोना संकट के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए। लेकिन उसके बाद से लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं। ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के उपाध्यक्ष (वेस्ट जोन) विजय कालरा ने कहा है कि कोरोना संकट की मार ट्रांसपोर्ट कारोबार में सबसे अधिक पड़ी है। ऐसे में सरकार का लगातार 15 दिन से दाम बढ़ाना बिलकुल समझ से परे है। इससे गाड़ियों का परिचालन खासा मुश्किल हो जाएगा। जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी इसके प्रभाव से अछूती नहीं रहेगी।



Log In Your Account