दिल्ली से अकेली आई दुल्हन, 10 मिनट में दूल्हा के साथ फेरे लेकर वरमाला डाली, दोनों बन गए जीवन साथी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/22/2020

मुरैना. मुरैना जिले के जौरा में मात्र 5-6 लोगों की मौजूदगी में हुआ विवाह शहरियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे सराहनीय कदम बता रहे हैं। नोएडा निवासी एक महिला रविवार को दुल्हन के रूप में अकेली टैक्सी से पहुंची और मुरैना जिले के जौरा में कुछेक लोगों की मौजूदगी में दूल्हे गौरव दीक्षित के साथ विवाह संपन्न हुआ। विवाह समारोह में वर और वधू के अलावा वर पक्ष से पांच छह लोग ही शामिल हुए। 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नोएडा सेक्टर-16 में रहने वाली दुल्हन निर्मला पुत्री स्व. जगदीश प्रसाद शर्मा शनिवार को सड़क मार्ग से अकेली मुरैना पहुंची और यहां से 25 किलोमीटर दूर जौरा कस्बे में पहुंचकर सीधे अपने होने वाले पति गौरव दीक्षित (40) के घर पहुंची। यहां उसने अपने 2 ननद-नंदोई के सामने होने वाले पति के साथ पहले सात फेरे लिए और वरमाला पहनाकर एक-दूसरे को जीवन-साथी चुन लिया। 7 से 10 मिनट की इस रोचक शादी में गवाह बने सिर्फ 5-6 लोग।

कोरोना की वजह से टाली शादी, फिर 20 जून को शादी तय हुई 
दिल्ली के नोएडा में रहने वाली दुल्हन निर्मला के पिता स्व. जगदीश शर्मा का देहांत हो चुका है वृद्ध मां चलने-फिरने में असहाय है। इससे पूर्व एक प्राइवेट कंपनी में काम के दौरान निर्मला की मुलाकात जौरा कस्बे में रहने वाले गौरव (40) पुत्र डॉ. केपी दीक्षित के साथ हुई। दोनों ने मुलाकात के दौरान एक-दूसरे से शादी करने का फैसला लिया लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दोनों की शादी टल गई।

20 जून को दोनों का लगन निकला। लेकिन दुल्हन निर्मला दिल्ली के नोएडा में थी। उसके पिता हैं नहीं और वृद्ध मां चलने-फिरने में असहाय। इसलिए दुल्हन 20 जून को दिल्ली से टैक्सी हायर कर मुरैना आई और यहां से अपने होने वाले पति गौरव दीक्षित के जौरा स्थित घर पर पहुंची थी।



Log In Your Account