इंदौर में मौतों का आंकड़ा 200 पार, भोपाल में अब तक 88 ने दम तोड़ा, सरकारी रिकॉर्ड में 83 ही दर्ज

Posted By: Himmat Jaithwar
6/22/2020

भोपाल/इंदौर. राजधानी में रविवार को 39 नए मरीज मिले, जबकि 3 की मौत हो गई। वहीं इंदौर में कुल मौतों का आंकड़ा 200 के पार हो गया। कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक राजधानी में अब तक कुल 88 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा इससे 5 कम है। स्टेट हेल्थ बुलेटिन में मृतकों की संख्या 83 ही दर्ज है।

भास्कर ने सरकारी आंकड़े के कम होने की पड़ताल की तो पता चला कि कई मौतें रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं हो रही हैं। जैसे कि यदि बाहर का कोई मरीज भोपाल में इलाज कराता है और उसकी मौत यहां होती है तो आंकड़ा भोपाल की सूची में नहीं जुड़ रहा। यदि कोई बाहरी भोपाल में रह रहा है, इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाए तो भी उसे इस सूची में नहीं जोड़ रहे। इस पर सीएमएचओ डॉ. प्रभारी तिवारी का कहना है कि मृतकों की संख्या छिपाने जैसी कोई स्थिति नहीं है। जो आंकड़े मिलते हैं, वही अपडेट करते हैं।

भाेपाल में इन लाेगाें की हुई काेराेना से माैत 
नरेश खटीक, अब्दुल गफ्फार, जगन्नाथ , राजकुमार, अशफाक नदवी, इमरान खान, यूनुस , रियाजुद्दीन, एमएस कुरैशी, बानाे बी, आरएच कुरैशी, रामबाबू गुप्ता, रुकसर, राजेश, नीरजा सक्सेना, श्यामलाल, माेहम्मद अबरार, वारिस अली, अजीजा बानाे, इरफान अली, रामलाल सूरी, मुबारक अली, सुमित्रा देवी, नईम, माेहम्मद कलीम, छम्मा लाल, इसरार, मुन्नी बी, अनीसा बी, अनवार अहमद, जंगी यादव, मकसूद, नईमुद्दीन, दशरथ सिंह, ममता, मकसूद, शहाना, सुभाष, सूरज, सैय्यद हसन इकबाल, इनामउल्लाह, इलियास अहमद, लैला खातून, गुलाब बाई, शहाना बी, माेहम्मद फारुख, संताेषी, आलिया बी, एमएजेड बेगम, डाॅ. एसके डाले, राजेंद्र तिवारी, आरिफ, जेबा खान, जाहिद अली खान, जानकी, अजगरी बी, समीना, अब्दुल हलीम, नाजमा, काैतुब उदेनजान अली, नूर जहां, हुमा, अमरीन, इस्माइल खान, श्यामलाल सराेदे, राजेश जैन, अशाेक बाथम, शाहीन, संजीव, अनीस, माेहम्मद यूसूफ, जसराम, गनेश पाेद्दार, विजय मालवीय, सुरेंद्र, गाैतम शर्मा, लक्ष्मी, सालार खान, मधु जैन, राशिदा बी, अब्दुल मुजीब खान, नफीसा बी, हुसैन अली, नसरीन जहां, शमीम बानाे, पूजा। 
स्त्राेत- नेशनल हेल्थ पाेर्टल पर पाॅजिटिव पेशेंट लिस्ट की आऊटकम कैटेगरी के अनुसार।


मौतों की संख्या नहीं छिपा रहे
काेराेना से हाेने वाली माैत के संबंध में सारी जानकारी विभाग के आला अधिकारियाें काे उपलब्ध कराते हैं। उसी के आधार पर आंकड़े अपडेट हाेते हैं। मृतकाें की संख्या छुपाने जैसी काेई स्थिति नहीं है। अगर आपके पास काेई सूची है ताे आप उपलब्ध करा दें, हम उससे मिलान कर लेंगे।
- डाॅ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ

40 से ज्यादा उम्र के मरीजों के सैंपल और मौतें दोनों अधिक

अब तक हुई 88 कोरोना मौतों में से 65% पुरुष मरीजों की हैं। जबकि 35 फीसदी महिलाओं की। नेशनल हेल्थ पाेर्टल की रिपाेर्ट अनुसार भाेपाल में काेराेना जांच के लिए हुए सैंपल्स में 21 प्रतिशत नमूने 46 से 64 साल अायु वर्ग के लाेगाें के लिए गए हैं। इनमें से 22 प्रतिशत पाॅजिटिव और 78 फीसदी निगेटिव निकले हैं। जबकि इस आयु वर्ग में 45% मरीजों ने दम तोड़ा। यानी इस वर्ग में संक्रमण फैलने और मृत्यु होने का खतरा ज्यादा है।

भाजपा के 5 विधायकों की पहली रिपोर्ट निगेटिव

भाजपा के वरिष्ठ विधायक ओम प्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के साथ उनकी पत्नी, विधायक दिलीप कुमार मकवाना, देवीलाल धाकड़, अनिरुद्ध माधव मारू और दिलीप सिंह परिहार की पहली कोरोना सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनके ड्राइवर, गनमैन, निजी सहायक  व अन्य 15 लोगों के भी सैंपल निगेटिव आए हैं। पांचों विधायक व स्टाफ चार दिन बाद फिर सैंपल देंगे। सभी  भोपाल में हैं। जबकि प्रोटेम स्पीकर जगदीश देवड़ा, विधायक राजेंद्र पांडे और दिव्यराज सिंह चार दिन बाद सैंपल देंगे। ये सभी क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन हैं। पूर्व मंत्री व विधायक जालिम सिंह पटेल नरसिंहपुर पहुंच कर घर में रह रहे हैं।


वीडी शर्मा भी देंगे सैंपल, कई विधायक सीएमएचओ से मिले
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी तीन-चार दिन में सैंपल दे सकते हैं। इस बीच उन्होंने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 17 जून की रात में हुए डिनर, 18 जून की रात को हुई विधायक दल की बैठक और 19 को राज्यसभा की वोटिंग के दौरान ओम प्रकाश सकलेचा के इर्द-गिर्द रहे कई विधायकों व नेताओं ने क्षेत्र में पहुंचकर सीएमएचओ से बात की है। कई लोग 4-5 दिन के भीतर लक्षण आने की स्थिति  में सैंपल देंगे।



Log In Your Account