कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक सकलेचा के संपर्क में आए पांचों विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव, अब एक और टेस्ट कराना होगा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/22/2020

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोरोना संक्रमित विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए पांच अन्य विधायकों की कोरोना संबंधी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो दिन पहले राज्यसभा चुनाव के दौरान यह विधायक सकलेचा के संपर्क में आ गए थे। भाजपा विधायक और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट कल पॉजीटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए पांचों विधायकों ने भोपाल के जेपी अस्पताल में अपने-अपने सैंपल दिए थे। उन्हें दोबारा से एक बार और टेस्ट कराना होगा। 

विधायक देवीलाल धाकड, दिलीप मकवाना, अनिरुद्ध, दिलीप सिंह और यशपाल सिंह सिसोदिया की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। भाजपा के संक्रमित विधायक और उनकी पत्नी का कल यहां एक अस्पताल में इलाज शुरू हो गया है। पांचों विधायक करीब दो दिन से सकलेचा के संपर्क में रहे थे। इधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच के लिए सैंपल दिया है। उनके अलावा गनमैन और ड्राइवरों ने भी कोरोना टेस्ट कराया है।

यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सभी विधायकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हमने टेस्ट कराने के बाद ही खुद को होम कोरेंटीन कर लिया था। यशपाल ने अपनी पत्नी का भी साथ में कोरोना टेस्ट कराया था। मंदसौर से विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, नीमच से विधायक दिलीपसिंह परिहार, गरोठ से विधायक देवीलाल धाकड़, मनासा से विधायक माधव मारू, रतलाम ग्रामीण से विधायक दिलीप मकवाना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक और टेस्ट कराएंगे। उसके बाद ही भोपाल से गृह क्षेत्र में जा पांएगे।



Log In Your Account