वाधवानी की रिमांड आज होगी खत्म; सिगरेट बनाने में भी 100 करोड़ रु. की टैक्स चोरी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/22/2020

इंदौर. पान मसाले में 233 करोड़ की टैक्स चोरी मिलने के बाद अब डीजीजीआई को सिगरेट बनाने के मामले में भी प्रारंभिक तौर पर 100 करोड़़ की टैक्स चोरी होने की आशंका है। सांवेर रोड पर गोदाम में मिले कच्चे माल के आधार पर अफसरों ने अनुमान लगाया है कि इस काम में बड़े स्तर पर टैक्स से जुड़ी धांधलियां की गईं। अब अफसर पूरे कारोबार का हिसाब लगाने में जुट गए हैं। 
इधर, रविवार को भी विभाग ने कुछ जगहों पर छापे मारे। इसमें देर रात तक कार्रवाई जारी थी। अहम बात ये है कि डीजीजीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन के लिए अलग से अफसरों की टीम लगा दी है। यह टीम टैक्स चोरी से आई राशि को जिन कंपनियों में लगाया, उनकी जांच कर रही है। अब तक करीब 30 कंपनियां जांच के दायरे में आई हैं, जिसमें से कुछ डमी हैं। कुछ रियल एस्टेट सेक्टर और होटल इंडस्ट्री की हैं। मामले में उद्योगपति किशोर वाधवानी से लगातार पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारियों के आधार पर कुछ जगह पड़ताल भी चल रही है। 

जेल या रिमांड, आज होगा फैसला
किशोर वाधवानी की रिमांड सोमवार दोपहर में खत्म हो रही है। बताया जा रहा है कि वाधवानी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी होगी, जहां से रिमांड बढ़ने या जेल जाने पर फैसला होगा।



Log In Your Account