वाह-वाह कमल नाथ! 1 साल पुरानी फोटो वायरल करके खुद को ही ट्रोल करवा लिया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/21/2020

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं उप चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के फिर से मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे कमलनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 1 साल पुरानी फोटो वायरल कर के खुद को ट्रोल करवा डाला। अब भाजपा के नेता कमलनाथ को फर्जी करार दे रहे हैं। मजेदार बात यह है कि आज से ठीक 1 साल पहले भी कमलनाथ इसी तरह आलोचना का शिकार हुए थे।

मामला क्या है 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के ट्विटर हैंडल से एक फोटो रिलीज की गई है। इस फोटो में कमलनाथ ध्यान मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। देश भर की मीडिया में इस फोटो को लिफ्ट कराया गया और बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमलनाथ ने भी योग किया है। जबकि ऐसा नहीं था। कमलनाथ में 1 साल पुरानी फोटो वायरल कर दी। यह फोटो सीएम हाउस की है जो 21 जून 2019 को तब खींची गई थी जब योग दिवस के शासकीय कार्यक्रम में उपस्थित ना होने के कारण कमलनाथ (तत्कालीन मुख्यमंत्री) कि सोशल मीडिया में तीखी आलोचना हो रही थी।

भाजपा ने कमलनाथ को फर्जी करार दिया, क्या योग करने के लिए सीएम हाउस गए थे

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्विटर पर विश्व योग दिवस पर उनके योगासन करने संबंधी तस्वीर एक वर्ष पुरानी है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ फर्जीवाड़ा करते-करते कांग्रेस के बड़े नेता निजी जीवन में भी उसे आत्मसात करने लगे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि मजेदार बात तो यह है कि इस वर्ष यानी 21 जून 2020 को कमलनाथ मुख्यमंत्री नहीं है और वे मुख्यमंत्री आवास को खाली भी कर चुके हैं। फिर भी आज उनके ट्विटर हैंडल से वही एक साल पुराना चित्र जारी किया गया है, जो मुख्यमंत्री आवास का है। 

कमलनाथ 2019 में भी तीखी आलोचना का शिकार हुए थे 

मजेदार बात यह है कि कमलनाथ 2019 में भी तीखी आलोचना का शिकार हुए थे। उस समय कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। 21 जून 2019 को आयोजित अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के सरकारी आयोजन में उन्होंने भाग नहीं लिया था, लेकिन जब उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, तो आनन फानन में मुख्यमंत्री निवास में कथित रूप से योग करते हुए एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया में जारी करवाई थी। सबको समझ में आ रहा था कि कमलनाथ योग नहीं कर रहे बल्कि फोटो खिंचवाने के लिए बैठे हैं और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के बाद आलोचनाओं से बचने के लिए फोटो खिंचवा कर जारी की गई है।

कमलनाथ द्वारा 21 जून 2020 को जारी किया गया फोटो 





Log In Your Account