एक्टर ने अपने प्रशंसकों से सुशांत के फैंस का साथ देने की अपील की, बोले- किसी चहेते का जाना बेहद दर्दनाक होता है

Posted By: Himmat Jaithwar
6/21/2020

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनके फैन्स इसके लिए बॉलीवुड की खेमेबाजी, नेपोटिज्म और बुलिंग को जिम्मेदार मान रहे हैं। उनके निशाने पर सलमान खान भी हैं। लेकिन इसी बीच सलमान ने एक ट्वीट करते हुए अपने फैंस से सुशांत के फैंस का साथ देने और उनका विरोध नहीं करने की अपील की है। 

शनिवार रात किए अपने ट्वीट में सलमान ने लिखा, 'मेरे सभी प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहें और उनकी भाषा और अपशब्दों पर ध्यान ना दें, बल्कि इसके पीछे की भावनाओं को समझें। कृपया उनके परिवार और फैन्स का समर्थन करें और उनके साथ खड़े रहें, क्योंकि किसी प्रियजन का जाना बेहद दर्दनाक है।'

मौत पर लिखा था- तुम याद आओगे

पिछले रविवार को सुशांत की मौत की खबर सामने आने के बाद सलमान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए किए अपने ट्वीट में लिखा था, 'तुम याद आओगे... #RIPSushant'

फैंस ने चलाया बहिष्कार करने का अभियान

सुशांत की आत्महत्या के बाद से ही इंडस्ट्री के सभी बड़े बैनर और कलाकार लोगों के निशाने पर हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। सुशांत फैंस इंडस्ट्री के बड़े नामों और बैनरों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील भी कर रहे हैं।

अभिनव कश्यप ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में फेसबुक पर एक बड़ी सी पोस्ट लिखते हुए सुशांत आत्महत्या मामले में विस्तृत जांच की मांग करते हुए सलमान खान के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था, 'सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने एक बहुत बड़ी समस्या को सामने ला खड़ा किया है, जिसका सामना हममें से कई लोग कर रहे हैं। वास्तव में वो क्या है जो एक व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर सकता है?? उन्होंने सुशांत की मृत्यु को #metoo आंदोलन जैसे एक बड़े से हिमखंड का बहुत छोटा सा हिस्सा बताया था।

आगे उन्होंने सलमान खान समेत उनके पिता और उनके भाइयों को अपना दुश्मन बताते हुए लिखा था, 'यहां कई अन्य छोटी मछलियां भी हैं, लेकिन सलमान खान का परिवार जहरीले सांप का सिर है। किसी को भी डराने के लिए वे अवैध धन, राजनीतिक रसूख और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के मिश्रण का इस्तेमाल बेहद चतुराई के साथ करते हैं।'

14 जून को हुआ था सुशांत का निधन

सुशांत ने रविवार 14 जून की सुबह अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 15 जून को परिवार की मौजूदगी में सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया था। उनकी बड़ी बहन श्वेता अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले सकी थीं। वे 17 जून को अमेरिका से भारत आ पाईं थीं। सुशांत का अस्थि विसर्जन 18 जून को पटना में गंगा नदी में किया गया था।



Log In Your Account