इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रणजीत हनुमान रोड स्थित आदित्य नर्सिंग होम के कर्मचारी की कोरोना से मौत हुई, उसके घर में चार और सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। सुदामा नगर निवासी उक्त कर्मचारी के यहां जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वे सभी महिलाएं हैं। प्रशासन ने आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग भी की है। इधर, अस्पताल को भी पूरा सैनिटाइज करवाया है।
रणजीत हनुमान रोड के आदित्य नर्सिंग होम में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने और फिर मृत्यु से स्टाफ और भर्ती दूसरे मरीज दहशत में आ गए। अस्पताल प्रबंधन ने सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। इसमें कुछ नवजात शिशु भी थे। अस्पताल के संचालक डॉ. जिनेंद्र जैन के मुताबिक, अस्पताल को सैनिटाइज करवा रहे हैं।
डेडिकेटिड और अनुबंधित काेविड हाॅस्पिटल्स में ही हाेगा कोरोना के मरीजाें का इलाज
काेविड पाॅजिटिव मरीजाें का इलाज केवल सरकारी डेडिकेटिड काेविड हाॅस्पिटल और अनुबंधित काेविड हाॅस्पिटल्स में ही हाेगा। आयुष्मान याेजना के तहत रजिस्टर्ड निजी अस्पताल केवल नाॅन काेविड मरीजाें का इलाज कर सकेंगे।
मरीज के भर्ती हाेने के बाद संबंधित में एसएआरआई और आईएलआई के लक्षण आने पर संबंधित हाॅस्पिटल काे मरीज काे आईसाेलेशन वार्ड में शिफ्ट कर, उसकी काेराेना जांच कराना हाेगी। रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने पर संबंधित मरीज काे जिला प्रशासन के निर्देश पर डेडिकेटिड काेविड हाॅस्पिटल में रैफर करना हाेगा।
यह निर्देश स्वास्थ्य आयुक्त डाॅ. संजय गाेयल ने सभी जिलाें के सीएमएचओ, सिविल सर्जन और नर्सिंग हाेम एसाेसिएशन काे दिए।