भोपाल. राजधानी में दो बार हमला कर चुके टिड्डी दल का खतरा अभी टला नहीं है। टिड्डी नियंत्रण की केंद्रीय टीम ने अर्लट जारी किया है। उनका कहना है कि शिवपुरी के नजदीक एक टिड्डी दल घूम रहा है। उसका रुख किस तरफ होगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। यह हवा के रुख पर निर्भर करता है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय टीम के द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद पूरी तरह से तैयारी की हुई है। किसानों को भी तैयारी रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अभी भोपाल संभाग में कोई भी टिड्डी दल नहीं है।
कृषि विभाग के उपसंचालक एसएन सोनानिया ने बताया कि केंद्रीय दल ने अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि एक टिड्डी दल बाड़मेर से मूव करके शिवपुरी से 10 किमी की दूरी पर डेरा डाले हुए है। यह दल हवा के रुख के हिसाब से भोपाल तक पहुंच सकता है। साेनानिया ने बताया कि हवा का रुख वर्तमान में पश्चिम से पूर्व की ओर है, इसलिए इसके यूपी जाने की संभावना ज्यादा है। हालांकि हवा का रुख कभी भी बदल सकता है। यदि इसका रुख उत्तर से दक्षिण की होता है तो यह दल भोपाल तक पहुंच सकता है।
पूरी तैयारी करके रखी है
सोनानिया ने बताया कि हम लोगों ने पूरी तैयारी की हुई, जिसमें फायर ब्रिगेड को भी तैयार रहने कहा है। दूसरा ट्रैक्टर पावर स्प्रेयर और मेन्यूअली पावर स्प्रेयर की तैयारी है। जहां पर न तो फायर ब्रिगेड जा सकती है, न ही ट्रैक्टर पावर स्प्रेयर तो वहां के लिए मेन्यूअल पावर स्प्रेयर का उपयोग किया जा सकेगा। इनका कहना है कि इस समय अब किसान खेतों में बुवाई शुरू कर रहे हैं और कई खेतों में बुवाई हो चुकी है। यदि यह दल हमला करता है तो अब किसानों को काफी नुकसान होगा। इसको देखते हुए मेन्युअल पावर स्प्रेयर किसानों को तैयार रखने कहा है।