नई दिल्ली. टेक महिंद्रा को 'ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट' ने 2020 में काम करने के लिए भारत की 50 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी को करियर प्रबंधन के लिहाज से पांच सर्वेश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया गया।
टेक महिंद्रा को 21वां स्थान मिला है
टेक महिंद्रा ने एक बयान में बताया कि काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के सर्वेक्षण में उसे 21वां स्थान मिला है। यह भारत के सबसे बड़े वर्कप्लेस सर्वेक्षणों में एक है, जिसमें 21 उद्योगों के 21 लाख से अधिक कर्मचारियों की राय ली गई। टेक महिंद्रा के प्रबंधन निदेशक और ईडी सी पी गुरनानी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि ये कंपनी के सवा लाख कर्मचारियों की जीत है।
भविष्य में वर्क ह्यूमन-केंद्रित रहेगा
टेक महिंद्रा के ग्लोबल पीपुल्स ऑफिसर और मार्केटिंग हेड हर्षवेंद्र सोइन ने कहा कि भविष्य में हमारा काम ह्यूमन-केंद्रित रहेगा। हमारा ध्यान 'मीनिंगफुल वर्क' पर है साथ में हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे कर्मचारी कंफर्टेबल एनवायरमेंट में काम करें। कर्मचारियों में विश्वास और मजबूती हमारे लिए सबसे प्रमुख लक्ष्यों में से है।