पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में बदलने की तैयारी,10 किमी के सफर पर भी लगेगा 50 किमी का किराया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/21/2020

भोपाल. अब भोपाल से सूखी सेवनिया, दीवानगंज, सलामतपुर, बैरागढ़ या मंडीदीप जैसे स्टेशन तक का रेल किराया तीन गुना तक बढ़ने जा रहा है। हालांकि यह किराया पैसेंजर गाड़ियों को एक्सप्रेस में तब्दील करने के बाद संभवत: एक जुलाई के बाद लागू किया जा सकता है। इन ट्रेनों में कम से कम 50 किमी का किराया यात्रियों से लिया जाएगा, चाहे यात्री ने 10 किमी ही सफर किया हो। रेल मंत्रालय ने सभी 17 जोन की करीब 508 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा देने की घोषणा की है। इसी के तहत किराए में यह बढ़ोतरी होने जा रही है। भोपाल से चलने या गुजरने वाली झांसी-इटारसी पैसेंजर, भोपाल-इंदौर पैसेंजर, विंध्याचल, भोपाल-जोधपुर फास्ट पैसेंजर सहित पश्चिम-मध्य रेलवे जोन की 32 ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया जा रहा है।

पैसेंजर का बेस किराया 3 रुपए 

पैसेंजर श्रेणी की ट्रेनों का बेस किराया 3 रुपए है। जबकि एक्सप्रेस श्रेणी का 29 रुपए लगता है, इसलिए ट्रेन के पैसेंजर से एक्सप्रेस बनने के बाद कम से कम 29 रुपए किराया प्रति यात्री लिया जाने लगेगा। भोपाल-जोधपुर जैसी फास्ट पैसेंजर जो अब तक 300 किमी से ज्यादा का सफर एक बार में करती हैं, उनमें यात्रा करने पर 60 की जगह 101 रुपए देना होंगे।


स्टॉपेज भी हो सकते हैं कम

रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाने से पहले उनके स्टॉपेज भी कम करने को कहा है। ट्रेन पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस की स्पीड से वहां से गुजरने लगेगी। हालांकि इन पैसेंजर ट्रेनों में मुख्य रूप से 200 किमी तक का सफर करने वाली ट्रेनें शामिल रहेंगी।



Log In Your Account