अब तक 173 केस: आईसीएसई ने 10-12वीं की परीक्षाएं टालीं; कल से 168 ट्रेनें रद्द, रेलवे बोला- टिकट कैंसिल कराने पर 100% रिफंड

Posted By: Himmat Jaithwar
3/19/2020

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने सीबीएससी से भी उसके द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाएं टालने को कहा है। देश में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 173 हो गई है। महाराष्ट्र में 5, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में 1-1 नया मामला सामने आया है। चंडीगढ़ में 23 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हाल ही में ब्रिटेन से लौटी है।

168 ट्रेनें कल से 31 मार्च तक रद्द रहेंगी
रेलवे ने यात्रियों की कमी को देखते हुए 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनें बंद करने का फैसला किया है। एहतियात के तौर पर जम्मू के रघुनाथ मंदिर और दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भी दर्शन बंद कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक गंगा आरती में आम लोगों के आने पर रोक लगा दी है। हालांकि, इस दौरान आरती नियमित रूप से होती रहेगी।  उधर चेन्नै एयरपोर्ट से 50 अंतरराष्ट्रीय और 34 घरेलू उड़ाने रद्द कर दी गईं।

बुधवार को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 28 मामले सामने आए। राजस्थान और कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो-दो, महाराष्ट्र, हरियाणा, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में एक-एक मामले सामने आए। इस संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

अपडेट्स...
  • देश में 826 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
  • दिल्ली में इस्कॉन मंदिर गुरुवार से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस बात की पूरी कोशिश की जानी चाहिए कि जिला अदालतों में विचाराधीन कैदियों को पेशी पर न बुलाया जाए। जिले के जज यह तय करें कि अदालत के अन्य जरूरी काम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हों।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विदेश से आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, भले ही वह वीवीआईपी हो।
  • सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को जैसलमेर स्थित क्वारैंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां विदेश से लाए गए भारतीयों को रखा गया है।
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए गुरुवार को उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने लोगों से उत्सवों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने का अनुरोध किया है।


केंद्र ने सीबीएसई समेत अन्य परीक्षाएं 31 मार्च तक टालने को कहा
हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई को उसके द्वारा कराई जाने वाली सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक परीक्षाएं टालने को कहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी अमित खरे ने कहा कि JEE मुख्य परीक्षा की नई तारीख 31 मार्च को स्थिति की समीक्षा करने के बाद घोषित की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- व्यवस्थाएं ठीक चल रही हैं
महाराष्ट्र: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि यहां सब ठीक चल रहा है। हम हालात को वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से संभालने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। इस बीच बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों से जुर्माने के तौर पर 1 लाख 7 हजार रुपए वसूले हैं। यह कार्रवाई 100 से अधिक लोगों पर की गई है। बीएमसी ने इस संकट के समय लोगों से सहयोग की अपील की है। 

असम: राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए शराब की दुकानें, नाइट क्लब, ब्यूटी पार्लर और सलून बंद करने की एडवायजरी जारी की है। 
गोवा: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार रात डैबोलिन एयरपोर्ट तैयारियों का जायजा लिया। 
ओडिशा : कोरोनावायरस को लेकर एहतियाती कदम उठाते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर कोचिंग डिपो को डीसैनिटाइज किया।
मध्यप्रदेश : बाजार में मास्क की कमी दूर करने के लिए जबलपुर सेंट्रल जेल में 100 कैदी मास्क बनाने में लगे हैं। जेल सुप्रीटेंडेंट गोपाल ताम्रकार ने बताया कि मुंबई से 50 हजार मास्क बनाने का ऑर्डर मिला है। 

दिल्ली में कोरोना संदिग्ध ने खुदकुशी की
दिल्ली में बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में एक संदिग्ध ने खुदकुशी कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया से लौटा था और सिरदर्द की शिकायत होने पर एयरपोर्ट अधिकारी उसे अस्पताल ले आए थे। 

24 घंटे में 786 लोगों की मौत
कोरोनावायरस 173 देशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटे में ही इस वायरस से दुनिया में 786 लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे ज्यादा 475 लोगों ने जान गंवाई है। यह किसी भी देश में इस संक्रमण से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चीन में बुधवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। जनवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ। ब्रिटेन में बुधवार को एक दिन में 104 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के 15123 नए मामले दर्ज किए गए। दुनिया भर में फिलहाल 2 लाख 6 हजार 250 लोग कोरोनावायरस की चपेट में हैं।



Log In Your Account