जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सीमा के 250 मीटर अंदर उड़ रहा था, इसमें हथियार भी अटैच थे; बीएसएफ ने शूट कर दिया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/20/2020

कठुआ. जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पनसर इलाके में बीएसएफ ने आज एक पाकिस्तानी ड्रोन को शूट कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के इरादे से उड़ाए इस ड्रोन में हथियार भी लगे थे।

ये गन ड्रोन से अटैच थी।

आज सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को ड्रोन नजर आया था। ये भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर था। बीएसएफ के जवान ने 9 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। आगे की जांच की जा रही है।

बीएसएफ के अधिकारी पाकिस्तानी ड्रोन की जांच करते हुए।

पाकिस्तान बार-बार सीजफायर तोड़ रहा
इस बीच आज सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग भी हुई। जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर की बबिया पोस्ट पर पाकिस्तान ने कुछ राउंड फायर किए, लेकिन बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।



Log In Your Account