रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर कोविड-19 नियंत्रण के संबंध में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की डॉक्टर्स टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 258 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की स्क्रीनिंग में किसी भी कार्यकर्ता में कोरोना बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए।
आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर बिरियाखेड़ी तथा नरसिंह वाटिका लक्कड़पीठा पर की गई जांच में सभी कार्यकर्ताओं का तापमान सामान्य पाया गया। कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण किसी में भी नहीं पाए गए। इस दौरान शहर की दोनों परियोजनाओं की कार्यकर्ताओ की स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. बलराज चौहान, डॉ. चंद्रकाश जोशी, डॉक्टर गुलाब पाटीदार, डॉक्टर ईश्वर वर्मा, डॉक्टर कार्तिक, डॉक्टर बलराम डोडिया, डॉक्टर अशोक शर्मा द्वारा किया गया। परीक्षण में तापमान तथा श्वसन दर मापी गई, साथ ही आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट भी वितरित किए गए। इनके अलावा 11 सुपरवाइजर्स की भी जांच की गई। उनमें किसी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए। इस अवसर पर विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती प्रेरणा तोगड़े, श्रीमती नीलम वाघेला, सुश्री उषा लिंबोदिया, सुश्री एहतेशाम अंसारी, सुश्री हेमलता गहलोत, श्रीमती मालती शर्मा, सुश्री फिरदोस खान, सुश्री अंतिमबाला खराडी, श्रीमती मंजू वर्मा, श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती वनिता संधू आदि उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना नियंत्रण में लगे विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। नगर निगम के कर्मियों की भी नियमित अंतराल में स्वास्थ्य जांच की जा रही है।