मानसून में मल्टीकलर ड्रेसेस और एसेसरीज से खुद को रखें अपडेट, आपके काम आएंगे ये ऑप्शंस

Posted By: Himmat Jaithwar
6/19/2020

हम सभी का पसंदीदा मौसम मानसून आते ही फैशन तेजी से बदलता है। रेनबो कलर्स खूब पसंद किए जाते हैं। अभी मार्केट भले ही पूरी तरह से ना खुले हों, लेकिन आप घर में मौजूद ऐसेसरीज और कपड़ों से ही अपने आप को बहुत कुछ अपडेट कर सकती हैं। 

बॉयज के लिए 
टी शर्ट :

रफ एंड टफ लुक के लिए इस तरह के टी शर्ट कैपरी या जींस के साथ अच्छे लगते हैं। इसके साथ ब्लू या ऑरेंज सनग्लास आपको फंकी लुक देगा। साथ में मल्टी कलर वॉच भी स्टाइलिश लगेगी। 
ब्रेसलेट :

रेनबो ब्रेसलेट का फैशन बॉयज के बीच हमेशा बना रहता है। प्लेन से लेकर प्रिंटेड कपड़ों के साथ इस तरह के ब्रेसलेट अच्छे लगते हैं। इसे आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर लुक के साथ पेयर कर सकते हैं।

गर्ल्स के लिए
टॉप :

रिमझिम मौसम में रेनबो से इंस्पायर्ड होकर आप कलरफुल लेगिंग्स या टॉप ट्राय कर सकती हैं। अगर आप रेनबो कलर का टॉप पहन रही हैं, तो उसके साथ ब्लैक कलर की जींस पहनें। रेनबो लेगिंग्स के साथ प्लेन टॉप भी अच्छे लगते हैं। अपनी प्लेन ड्रेस के साथ रेनबो कलर का मफलर या दुपट्टा ओढ़ें।


हुप ईयररिंग्स :

कलरफुल मल्टी लेयर्ड हुप ईयरिंग्स बॉलीवुड दीवा से लेकर टीवी एक्ट्रेस के बीच ट्रेंडिंग हैं। आप इन्हें एथनिक वियर के अलावा जींस-टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा।

बच्चों के लिए
बाल गाउन ड्रेस :

बारिश में बच्चों का कलरफुल लुक बाल गाउन ड्रेस में और निखरता है। इसके साथ फ्लोरल हेयर बैंड और रंग-बिरंगे फुटवियर्स पहनें। फ्रॉक से लेकर गाउन के साथ ब्राइट कलर एसेसरीज भी अच्छी लगती हैं।

हेयर बोज :

हेयर क्लिप का बोज स्टाइल आपको डिफरेंट लुक देगा। साटन से बने कलरफुल क्लिप्स प्रिंटेड पैटर्न में भी अच्छे लगते हैं। अपनी पसंद के अनुसार इसी कलर का फ्लोरल टियारा भी आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेगा।



Log In Your Account