होशंगाबाद. नर्मदा नदी से रेत उत्खनन पर राेक के बावजूद भी रेत माफिया नर्मदा को छलनी कर रहे हैं। कांग्रेस हाे या भाजपा सरकार दोनों ही नर्मदा से रेत चोरी पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। एनजीटी ने नर्मदा-तवा से रेत उत्खनन पर राेक लगाई है। इसके बाद भी हाेशंगाबाद-बुदनी के बीच बगवाड़ा घाट पर माफिया रेत चुरा रहे हैं। हाेशंगाबाद सर्किट हाउस से मंगलवार शाम 4 बजे बुदनी विधानसभा से रेत चोरी का यह नजारा भास्कर फोटो जर्नलिस्ट नरेंद्र कुशवाहा ने क्लिक किया।
पूर्व जपं अध्यक्ष की कमिश्नर कोर्ट में अपील खारिज, देना होगा करीब ~ 5 करोड़ जुर्माना
पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चाैरे और निमसाड़िया के मनाेज चाैरे काे अवैध रेत उत्खनन परिवहन के मामले में 4 करोड़ 85 लाख रुपए का जुर्माना भरना ही पड़ेगा। कमिश्नर कार्यालय के मुताबिक 2 साल पहले कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन, परिवहन के एक केस में पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चाैरे और निमसाड़िया के मनाेज चाैरे पर 4.85 करोड़ का जुर्माना लगाया था। कलेक्टर के इस आदेश काे कमिश्नर काेर्ट ने मंगलवार काे यथावत रखा। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने अपील को अस्वीकार कर दिया।
रेत उत्खनन पर 1 अक्टूबर तक राेक
कलेक्टर धनंजय सिंह ने 1 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर राेक लगाई है। नर्मदा में उत्खनन पर पहले से राेक है। एडीएम जीपी माली ने बताया सभी खदानों, नदियों, नालों से उत्खनन पर 15 जून से 1 अक्टूबर तक रेत उत्खनन प्रतिबंधित रहेगा।