सांसद लालवानी बोले- चीन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, आने वाले दिनों में आपको इसके परिणाम देखने को मिलेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/17/2020

इंदौर. सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हमें अब कोरोना के साथ ही जीना है। इसलिए शहर को हम एक साथ नहीं खोलना चाह रहे हैं, क्योंकि हमने देखा कि मद्रास पूरा खुलकर फिर से बंद हो गया। राजस्थान में कई शहर खुले और अब फिर से बंद हो गए। दिल्ली में धार्मिक स्थान खुलकर बंद हो गए। इन सभी को ध्यान में रखकर इंदौर को अनलॉक करने के निर्णय लिए जा रहे हैं। चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर में किए गए हमले को लेकर कहा कि केंद्र सरकार गंभीरता से इस ओर विचार कर रही है। आने वाले दिनों में उसके परिणाम आपको दिखने को मिलेंगे।

लालवानी ने कहा कि काेराेना महामारी के साथ ही हमें अब जीना है। इसी काे ध्यान में रखते हुए सांझा संस्कृति के तहत सांसद सुरक्षा किट बांटी गई है। किट में सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्ज और काढ़ा भी है। ये सभी चीजें कोरोना से बचाव के लिए काफी जरूरी हैं। हम शहर की बस्तियों सहित इसे उन क्षेत्रों में बांटेंगे, जहां इसकी जरूरत है।

सैंपलिंग और संक्रमितों की संख्या को देखते हुए धीरे-धीरे बाजार खोल रहे

सांसद ने कहा कि हमने शहर में कोरोना संकट के बीच कई चीजों को अनलॉक किया गया है। फ्रूट मार्केट खुल चुका है, औद्योगिक क्षेत्र खुल गए हैं। करीब-करीब सभी बाजार खुल गए हैं। सब्जी मंडी व्यापारियों के साथ बैठक हुई थी। कोर एरिया का बाजार अभी खुलना बाकी है, जिस संबंध में बात चल रही है। सैंपलिंग और संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए बाजार को धीरे-धीरे खोला जा रहा है। हम एक साथ पूरा शहर खाेलना नहीं चाहते। इंदाैर की जनता बधाई के पात्र है, जिसने इस संकट में धैर्य रखते हुए शासन-प्रशासन का पूरा साथ दिया।



Log In Your Account