प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
6/16/2020

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा रहा है. देर रात ही योगी सरकार ने सत्यार्थ अनिरुद्ध का तबादला कर दिया गया था. उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है. तभी से सवाल उठ रहा था कि उनका तबादला क्यों किया गया.

दरअसल, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध को एसआरएन के सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था और उनका सैंपल किया गया था. आज सुबह एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. अब उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

देर रात ही योगी सरकार ने सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का तबादला कर दिया था. उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है. सत्यार्थ अनिरुद्ध की अगुवाई में ही प्रयागराज पुलिस ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती केस का खुलासा किया था. इस मामले की जांच अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कर रही है.

अनामिका शुक्ला प्रकरण में सरगना तक पहुंची यूपी की एसटीएफ, तीन गिरफ्तार

मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं. पिछले साल अगस्त में सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया था. इससे पहले सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसटीएफ लखनऊ में तैनात थे. इससे पहले वह एसएसपी मथुरा थे, लेकिन 5 महीने में ही उनका यहां से तबादला कर दिया गया था.



Log In Your Account