भोपाल. मानसून की आहट से सोमवार को राजधानी बारिश से तर हो गई। शाम 4 से 5:30 बजे तक डेढ़ घंटे में यहां आधा इंच से ज्यादा यानी 13.8 मिमी पानी बरस गया। मौसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर एचएस पांडे ने बताया कि मंगलवार काे भाेपाल में मानसून दस्तक दे सकता है। शहडाेल, जबलपुर और उज्जैन संभागाें के अलावा 48 जिलाें में कई जगह बारिश हुई।
आज 17 जिलाें में भारी बारिश के आसार
मंगलवार को अनूपपुर, बड़वानी, बैतूल, छिंदवाड़ा, धार, डिंडोरी, होशंगाबाद, हरदा, झाबुआ, खरगोन, नरसिंहपुर, रीवा, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया जिलों में कहीं- कहीं भारी बारिश के आसार हैं।
टॉप-4 : जहां 2 से 4 इंच बारिश हुई
- चितरंगी 107.6
- राजपुर 89 मिमी
- जोबट 68.6
- बदरवास 66 मिमी