विख्यात शिक्षाविद्, प्रखऱ वक्ता और युवा चांसलर सीए स्वप्निल कोठारी को प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ ने यह नियुक्ति करते हुए सुशिक्षित एवं ऊर्जावान युवाओं को कांग्रेस में आगे लाने का सीधा संकेत दिया है। उल्लेखनीय है कि मालवा क्षेत्र में जैन-वैश्य समुदाय बहुतायत में है औऱ इसी को ध्यान में रखते हुए श्री कोठारी की नियुक्ति की गई है जो कि स्वयं जैन समुदाय से आते हैं। लोकसभा चुनाव के समय भी लगभग अंतिम दो नामों में से एक श्री स्वप्निल कोठारी का था, किंतु उस समय टिकट प्रदान नहीं किया गया था। वर्तमान में श्री कोठारी प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं।
गौरतलब है कि श्री स्वप्निल कोठारी कई एनजीओ चलाते हैं और रायबरेली के भी सैकड़ों विद्यार्थियों को वे एकेडेमिक एवं करियर मार्गदर्शन प्रदान कर चुके हैं। पेशे से मूलतः शिक्षक श्री स्वप्निल कोठारी अपने रणनीतिक कौशल और प्रबंधन क्षमता के लिए युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आपको संयुक्त राष्ट्र संघ सहित कई देशों में व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया जाता रहा है। वे युवाओं के लाइफ कोच भी हैं । उनकी नियुक्ति से कांग्रेस में उन युवाओं को बल मिलेगा जो अपनी निर्विवाद और साफ छवि के साथ राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आना चाहते हैं।