गुड़गांव में बढ़ते मरीजों के चलते अब खाली पड़े भवन आइसोलेशन वार्ड बनेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
6/16/2020

पानीपत/गुड़गांव/फरीदाबाद. प्रदेश में अनलॉक-1 का 16वां दिन है। मरीजों के आंकड़े के साथ-साथ मरने वालों का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में एक गुड़गांव और फरीदाबाद में आने वाले दिनों की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। खुद सीएम ने गुड़गांव में बैठक कर यहां की तैयारियों की समीक्षा की है। 

गुड़गांव में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जिले के अधिकारियों को शहर में खाली पड़ी बिल्डिंग का सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर बिल्डिंग का डाटा उनके पास होगा तो जरूरत पड़ने पर कोविड-19 मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे।

मास्क न लगाने वालों के चालान से वसूली गई धनराशि से बनेंगे मास्क
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुड़गांव में बैठक के दौरान आदेश दिया है कि फेस मास्क नहीं पहनने वालों से वसूली जाने वाली धनराशि से मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरण किया जाएगा।

फरीदाबाद में 412 मरीजों का इलाज घर से जारी

फरीदाबाद में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शहर में बगैर लक्षण वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। तभी सरकार के नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग उनको घर पर ही आईसोलेट कर रहा है। वहीं लक्षण वाले या गंभीर रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। जबकि बगैर लक्षणों वाले 412 मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। 

मंगलवार सुबह करनाल में 20 मरीज आए
मंगलवार को करनाल में 20 नए मरीज आए। इसके बाद अब वहां कुल मरीजों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। इस समय 106 एक्टिव मरीज है, 2 की मौत हो चुकी है जबकि 58 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

अभी तक यहां हो चुकी है मौत
अभी तक गुड़गांव में 37, फरीदाबाद में 33, सोनीपत में 6, रोहतक में 6, पानीपत में 5, जींद में 3, अम्बाला में 3, करनाल में 2, झज्जर में 2, पलवल में 1, हिसार में 1, चरखी दादरी में 1 की मौत हो चुकी है। 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 7742 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3477, फरीदाबाद में 1405, सोनीपत में 599, रोहतक में 321, पलवल में 198, झज्जर में 141, अंबाला में 187, करनाल में 166, नारनौल में 135, नूंह में 116, हिसार में 133, पानीपत में 97, भिवानी में 127, जींद में 73, रेवाड़ी में 94, सिरसा में 75, कुरुक्षेत्र में 80, फतेहाबाद में 75, कैथल में 61, पंचकूला में 55, चरखी-दादरी में 47 तथा यमुनानगर में 45 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3565 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1776, फरीदाबाद में 385, सोनीपत में 263, झज्जर में 104, रोहतक में 128, नूंह में 101, पानीपत में 70, पलवल में 105, अंबाला में 83, हिसार में 72, करनाल में 66, नारनौल में 90, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 51, भिवानी में 50, सिरसा में 42, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 39 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।



Log In Your Account