चुनाव के दौर में अवैध शराब पर पुलिस की कारवाई, शराब किसकी जिम्मेदार मौन

Posted By: Himmat Jaithwar
5/11/2024

मुंदडी से रतलाम तरफ आ रही थी कार, लगभग 9 पेटी अवैध शराब हुई जब्त

जानकारी देने से बचते रहे थाना प्रभारी और जांच अधिकारी

रतलाम। लोकसभा चुनाव का प्रचार शनिवार की शाम थमने के बाद अब अवैध शराब का मामला सामने आया है। शहर की माणक चौक थाना पुलिस ने मुंदड़ी रोड पर एक कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी पकड़ा है लेकिन पुलिस यह बताने को तैयार नहीं है कि शराब किसकी है। 

चुनाव से ठीक पहले पकड़ में आई शराब के मामले में पुलिस का मौन अब कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है और इस पूरे मामले में किसी बड़े को बचाए जाने की बात भी सामने आ रही है। यदि ऐसा नहीं है तो पुलिस मामले का खुलासा करने से क्यों कतरा रही है, यह बात विचारणीय है।

माणक चौक थाना पुलिस ने दर्ज़ की एफआईआर में बताया सूचना मिली थी कि करमदी रोड पर एक कार में अवैध शराब आ रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार का इंतजार करने लगी लेकिन कार चालक की नजर दूर से पुलिस पर पड़ गई और चालक कार पलटाकर फिर से मुंदड़ी तरफ भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो कार तितरी के समीप सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद चालक गाड़ी से उतर कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस ने इस मामले में यशवंत बैरागी नामक एक व्यक्ति को पकड़ा है। जिसकी कार से पुलिस को 196 क्वार्टर देसी शराब के और चार पेटी बियर की जब्त की। पुलिस की कार्रवाई के बाद मीडिया जब थाने पहुंची और घटना की जानकारी लेना चाहिए तो जिम्मेदारों ने मौन साध लिया। थाना प्रभारी का कहना था कि घटना की जानकारी जांच अधिकारी से लें और जांच अधिकारी का कहना था कि जानकारी सिर्फ थाना प्रभारी दे सकता है। पुलिस के इस रवैया से एक बात तो साफ नजर आने लगी की जरूर कुछ गड़बड़ है जिसके चलते जिम्मेदार शराब किसकी है, यह बताने को राजी नहीं।



Log In Your Account