शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी मार गिराए; कामरान जहूर मन्हास भी ढेर, सेना ने उसे घर लौटने का मौका दिया था

Posted By: Himmat Jaithwar
6/16/2020

जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के तुर्कवंगम इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को 3 आतंकियों को मार गिराया। इनमें शोपियां के शादाब करेवा गांव का कामरान जहूर मन्हास भी शामिल था। सेना ने कामरान को आतंकवाद छोड़कर मेनस्ट्रीम में लौटने का मौका दिया था। 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए के सिंह ने कामरान के परिवार के जरिए भी बात की, लेकिन वह नहीं माना।

आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दो एके-47 समेत तीन राइफल बरामद हुई हैं। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने से ऑपरेशन छेड़ रखा है। इस महीने 28 आतंकी मारे जा चुके हैं।

16 दिन में 9 एनकाउंटर
1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम एरिया में 3 आतंकी ढेर।



Log In Your Account