भोपाल. यहां बैरसिया थाना क्षेत्र में एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उससे करीब 20 की दूरी पर चल रहा दूसरा किसान बाल-बाल बच गया। दोनों बारिश शुरू होने के कारण बाइक रास्ते में खड़ी करके खेत से घर पैदल जा रहे थे।
बैरसिया के शाहपुर में रहने वाले सरजन सिंह गुर्जर किसान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार को वे अपने 30 साल के दोस्त उमराव गुर्जर के साथ वेयर हाउस गए थे। उसे सोयाबीन फसल के लिए बीज देखना था। बाइक से घर लौटने वक्त चांदा सलोई के पास पानी गिरने लगा। बारिश के कारण बाइक चलाने में मुश्किल आ रही थी। ऐसे में हम बाइक रास्ते में खड़ी करके पैदल ही खेत से होते हुए घर की तरफ जाने लगे। इसी दौरान बिजली गिरने से उमराव की मौत हो गई।
इसलिए बच गई जान
सरजन ने बताया कि वह उमराव से करीब 20 फीट की दूरी पर चल रहा था। इसी दौरान गड़गड़ाहट की आवाज आने लगी। मैं थोड़ा संभला ही था कि पास ही आकाशीय बिजली गिरते हुए दिखी। इससे आंखों के सामने अंधेरा सा छा गया। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हुई तो देखा उमराव जमीन पर पड़ा था। बिजली उसके बहुत पास गिरी थी। मैं उससे करीब 20 फीट की दूरी पर चल रहा था। इसलिए मैं बच गया। इधर, बैरसिया थाने के विवेचना अधिकारी केएल सुनेरे ने बताया कि घटना की सूचना रात पौने 9 बजे अस्पताल से मिली।