सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर सुन स्मृति ईरानी हैरान, बोलीं- 'तुम चीखो-चिल्लाओ, आंसू बहाओ, लेकिन...'

Posted By: Himmat Jaithwar
6/15/2020

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का रविवार को निधन हो गया था. सुशांत सिंह राजपूत के शव का रात में पोस्टमॉर्टम हो गया है. मौत की वजह हैंगिंग (फांसी पर लटकना) है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) हैरान हैं. स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ कुछ महत्वपूर्ण जीवन (Life Lessons) के सबक साझा किए. इंस्टाग्राम स्टोरीज की एक सीरीज में, स्मृति ने जीवन के बारे में तीन शक्तिशाली उद्धरण साझा किए.

स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'आपको यह जीवन इसलिए दिया गया है, क्योंकि आप इसे जीने के लिए काफी मजबूत हैं.'

hh1vsuqg

दूसरी छवि ने समझाया कि कैसे रोना या चीखना चाहिए, लेकिन हार नहीं माननी चाहिए. उन्होंने लिखा, '"आपको चीखने की अनुमति है. आपको रोने की अनुमति है. लेकिन, जिंदगी से हार नहीं माननी है.'

sgar1l7g

अपनी तीसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से नई आदतें विकसित करने के लिए कहा. उन्होंने लिखा, 'जो आदतें आपके जीवित रहने के लिए बनाई गई हैं, वह अब आपके काम नहीं आएंगी. सरवाइवर मोड से बाहर निकलें. नई आदत और नई जिंदगी जिएं.'

tnom33vo

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''मेरे पास शब्द नहीं हैं, समझ नहीं आ रहा हैं कि आपने क्यों इस तरह से किया. एक उज्ज्वल युवा बच्चे के तौर पर जो बालाजी के लिए आया था एक सितारा बना जिसने पूरे राष्ट्र को अपना कायल बनाया. तुमने एक लंबा सफर तय किया था और अभी कई और मील की दूरी पर जाना था. तुम भी जल्द ही चले गए. सुशांत सिंह राजपूत तुम्हारी याद आएगी.''



Log In Your Account