कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी संक्रमित; राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के लिए चैकअप के बाद सदन में मिलेगी एंट्री

Posted By: Himmat Jaithwar
6/15/2020

भोपाल. राजधानी में शनिवार काे 51 काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें शाजापुर जिले की कालापीपल सीट से कांग्रेस विधायक व युकां प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी का भी नाम है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हमीदिया में भर्ती किया गया है। उनकी पत्नी व बच्चे के सैंपल लिए जा चुके हैं। कुणाल से पहले भोपाल के एक पूर्व विधायक, मप्र के एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और निमाड़ के एक निर्दलीय विधायक पॉजिटिव हो चुके हैं। चौधरी ने बताया कि परिवार घर में क्वारेंटाइन है। उन्हें 6 जून को हल्का बुखार आया था।

अगले दिन बुखार उतर गया, लेकिन थकान रही। बाद में गले में खरास हुई, इसलिए टैस्ट कराया। बताया जा रहा है कि चौधरी गत दिनों शुजालपुर, अरन्याकलां में गेहूं खरीदी केंद्रों सहित अन्य स्थानों पर नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। इस दौरान वे करीब 50 लोगों के संपर्क में आए। एसडीएम प्रकाश कास्बे का कहना है कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि विधायक कोरोना संक्रमित होने से पहले खरीदी केंद्रों पर गए थे या बाद में। कालापीपल क्षेत्र के कुछ लोग जो विधायक के संपर्क में आए थे, उन्होंने शनिवार को अपना चेकअप कराया।

चैकअप के बाद सदन में एंट्री, जरूरत पड़ी तो देंगे पीपीई किट 

कुणाल के संक्रमित होने के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एपी सिंह ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। इसलिए तय हुआ कि चैकअप के बाद ही विधायक को प्रवेश मिलेगा। संदिग्ध विधायक से वोटिंग बाद में कराएंगे। जरूरत पड़ी तो उन्हें पीपीई किट देंगे। वोट डालने के लिए उन्हें खुद आना पड़ेगा।



Log In Your Account