भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे 252 नए केस मिले। भोपाल में रविवार को 54 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 10641 हो गई है। इस महामारी से 24 घंटे के अंदर 7 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में मरने वालों की संख्या 447 हो गई है। शनिवार को 204 लोग स्वस्थ होकर भी घर लौटे। अब तक 7377 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2817 है।
उधर, सागर में शनिवार को राजनैतिक तमाशे के लिए सैकड़ों नागरिकों की जिंदगी खतरे में डाल दी गई। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं और खुद मंत्री राजपूत भी मास्क लगाना भूल गए। बाद में राजपूत ने कहा- कार्यकर्ता जोश में थे, माने नहीं। आगे से इसका ध्यान रखेंगे। वहीं, दतिया के दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कार्यक्रम में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। मंत्री ने भी मास्क नहीं लगाया।
सीहोर: विधायक के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
इछावर से भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा शनिवार शाम भाऊं गांव में बाउंड्रीवाॅल निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने पहुंचे। यहां पर कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंच गए। विधायक ने लोगों को समझाने की कोशिश भी नहीं की और न वह माने। किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था और फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन नहीं की गई।
राज्य में एक हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन
इस समय प्रदेश में 1041 कंटेनमेंट जोन हैं। सर्दी, खांसी के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके, इसलिए राज्य में कुल 1197 फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 2 लाख 46 हजार 973 लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आ चुकी है।
भोपाल: 2188 हुए कोरोना संक्रमित, एक विधायक भी शामिल
भोपाल में रविवार को 54 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या 2188 हो गई। 50 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होने पर घर लौट गए। राजधानी में संक्रमण से 69 की मौत की पुष्टि हुई है। करीब 1500 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाता रहा।
ग्वालियर : दुकानों में प्रवेश से पहले मास्क उतारना होगा, कलेक्टर का आदेश
अनलॉक की शुरुआत होते ही क्राइम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बाजार खुलने के साथ अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत बैंक, शोरूम और ज्वैलरी शॉप समेत अन्य स्थानों पर व्यक्ति के प्रवेश से पहले उसका मास्क उतरवाया जाएगा। धारा 144 के तहत आदेश का पालन करना होगा। सप्ताह की शुरुआत में भोपाल में भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया था। दुकान में प्रवेश से पहले व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी की तरफ जरूर दिखाया जाए, ताकि आने जाने वाले का रिकॉर्ड रखा जा सके।
टीकमगढ़: श्रीरामराजा सरकार मंदिर 25 जून तक फिर से बंद
कोरोना संक्रमण से अब तक मुक्त रहे निवाड़ी जिले में गुरुवार को दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सकते में आ गया। ओरछा के श्रीरामराजा सरकार मंदिर समेत जिले के अन्य मंदिरों को 14 से 25 जून तक श्रद्धालुओं के लिए फिर से बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 16 जून से मंदिर खोला जाएगा।
कोरोना अपडेट्स...
- जबलपुर: जिले में दो नए संक्रमित मिले। इनमें तमरहाई चौक कोतवाली वार्ड निवासी 62 वर्षीय और नई बस्ती बड़ा कुआं गोहलपुर निवासी पुरुष शामिल हैं। संक्रमितों की संख्या 309 हो गई। 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। 238 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 58 हैं।
- हरदा: जिले में 44 सैंपल जांच रिपोर्ट आई। इनमें 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। यहां की श्रीधाम कॉलोनी और मानपुरा के कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। अब कुल 70 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
- कटनी: जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। मिशन चौक पहले से ही कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया था। अब इन 4 के संपर्क में आने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है।
- बैतूल: घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सलैया गांव का निवासी 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक 8 जून को दिल्ली से इटारसी आया था। यहां उसकी स्क्रीनिंग हुई थी। युवक को इटारसी से लेने के लिए उसका भाई और भांजा बाइक से लेने आए थे। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 हो गई। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 38 हो गई। 32 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में कुल 10695 संक्रमित : इंदौर 4029, भोपाल 2198, उज्जैन 777, बुरहानपुर 381, नीमच 370, जबलपुर 307, खंडवा 279, सागर 247, ग्वालियर 251, खरगौन 220, देवास 158, धार 136, मुरैना 142, मंदसौर 95, भिंड 104, रायसेन 83, बड़वानी 59, रतलाम 86, श्योपुर 58, राजगढ़ 43, शाजापुर 43, होशंगाबाद 37, विदिशा 37, छतरपुर 42, रीवा 39, बैतूल 37, डिंडोरी 29, दमोह 26, अनूपपुर 24, सतना 22, पन्ना 21, राजगढ़ 43, नरसिंहपुर 19, सीधी 17, छिंदवाड़ा 31, शिवपुरी 21, आगरमालवा 15, टीकमगढ़ 20, अशोकनगर 41, झाबुआ 13, शहडोल 15, सिंगरौली 12, दतिया 21, सीहोर 11, उमरिया 10, बालाघाट 7, गुना 10, मंडला 5, अलीराजपुर 3, हरदा 13, कटनी 3 और सिवनी में एक मरीज।
- 440 की मौत: इंदौर 166, भोपाल 69, उज्जैन 66, बुरहानपुर 21, खंडवा 17, जबलपुर 13, नीमच 6, सागर 14, खरगौन 14, धार 5, ग्वालियर 2, देवास 9, मंदसौर 9, मुरैना 1, रायसेन 3, बडवानी 1, होशंगाबाद 3, रतलाम 4, सतना 2, आगरमालवा 1, झाबुआ 1, अशोकनगर 1, छिंदवाड़ा 1, शाजापुर 1, टीकमगढ़ 1, दतिया 1, राजगढ 4, सीहोर 2, श्योपुर 2, उमरिया 1, मंडला में 1 मरीज की मौत।