भोपाल में अब 19 जून तक अदालतों में नियमित कामकाज नहीं होगा, पहले ही 13 जून तक सुनवाई बढ़ाई गई थी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/14/2020

भोपाल. कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते भोपाल की अदालतों में भी अब 19 जून तक नियमित कामकाज नहीं होगा। इनकी अगली सुनवाई के लिए सभी मामलों की आगामी पेशी तारीख तय की गई है। इससे पहले 13 जून तक लगने वाले सभी मामलों की सुनवाई पहले ही आगे बढ़ा दी गई थी। 

राजधानी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने इस संबंध में एक नए आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के चलते 15 जून को सुनवाई के लिए रखे गए सभी मामलों की सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई को होगी। इसके अलावा 16 जून के मामलों की सुनवाई 6 जुलाई, 17 जून के मामलों की सुनवाई 7 जुलाई, 18 जून के मामलों की सुनवाई 8 जुलाई, 19 जून के मामलों की सुनवाई के लिए 9 जुलाई को की जाएगी। इस संबंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चौधरी और सचिव वासु वासवानी को भी आदेश की एक प्रति भेजी गई है। 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पहले की तरह जमानत अर्जियों पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी रहेगी। इसके लिए जिला न्यायालय के गांधी हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम लगाया गया है। वहीं, दूसरा सिस्टम कोर्ट रूम में मजिस्ट्रेट के सामने डायस पर रखा गया है। इस दौरान एक अपर सत्र न्यायाधीश और तीन मजिस्ट्रेट कोर्ट रिमांड ड्यूटी के लिए निरंतर काम करती रहेंगी। 



Log In Your Account