भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना के मप्र में प्रसार को एक हद तक रोक लिया है। उन्होंने दावा किया कि यदि प्रतिदिन 200 नए केस मिल रहे हैं तो इतने ही लोग उसी दिन स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कही। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10641 संक्रमित, जबकि 447 मौतें हो चुकी हैं। प्रतिदिन 150 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। स्कूलों पर फैसला 16 के बाद सीएम ने महिला स्व. सहायता समूहों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल खोले जाने का फैसला 16 जून के बाद लिया जाएगा। सरकार स्व सहायता समूहों को आगे 1433 करोड़ रु. के काम देगी। इसके अलावा 400 करोड़ रु. में विद्यार्थियों के ड्रेस बनाने का काम भी समूहों को दिया जाएगा।