निरंजनपुर प्रदेश की पहली मंडी जहां रातभर नीलाम होती है सब्जी; रोज 40 से 50 ट्रक सब्जियां लेकर पहुंचते हैं किसान

Posted By: Himmat Jaithwar
6/14/2020

इंदौर.  प्रदेश की पहली रात्रिकालीन सब्जी मंडी निरंजनपुर शुरू हो गई है। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक चलती है। यहां पर देवास, उज्जैन व गुजरात तक के किसान टमाटर, मिर्ची, लौकी, गिलकी, भिंडी, कद्दू सहित अन्य सब्जियां लेकर पहुंच रहे हैं। किसान रोज 40 से 50 ट्रक सब्जियां लेकर आ रहे हैं। 
मंडी प्रभारी किशोर मरमट ने बताया कि 35 साल पहले राजकुमार सब्जी मंडी से व्यापारियों को निरंजनपुर में शिफ्ट किया गया था। उसके बाद सुबह 4 से दोपहर 2 बजे तक यहां पर मंडी लगती रही, लेकिन लॉकडाउन के कारण दो महीने से ज्यादा समय तक कामकाज बंद रहा तो व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी। अब राहत मिली है। यह नया प्रयोग सभी व्यापारियों को काफी पसंद आ रहा है। बिना मास्क के किसी भी किसान व व्यापारी को माल की खरीदी-बिक्री की अनुमति नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी लोगों को समझाइश दी जाती है।

90 दलालों के माध्यम से 250 थोक व्यापारी सब्जियां खरीदते हैं
इंदौर और आसपास के 200 के करीब किसान 40 से 50 ट्रक, लोडिंग रिक्शा, ट्रैक्टर, पिकअप से सब्जियां लेकर पहुंचते हैं। यहां पर 90 दलालों के माध्यम से 250 थोक व्यापारी सब्जियां खरीदते हैं। इन थोक व्यापारियों से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के 500 के करीब खेरची व्यापारी माल खरीदते हैं। उसके बाद यही सब्जियां ठेले व लोडिंग गाड़ियों से कॉलोनियों में बिकने पहुंचती हैं।

इन क्षेत्रों से आ रही हैं सब्जियां
गुजरात से टमाटर और मिर्ची, राजगढ़-धार से टमाटर, देपालपुर, हातोद, बड़ी कलमेर, पाल कांकरिया, बसांदा, कछालिया, अजनोद, मांगलिया, देवास, उज्जैन, शिप्रा, कनाड़िया, बिचौली, बेगमखेड़ी, चौहान खेड़ी से सब्जियां पहुंच रही हैं।



Log In Your Account