अगर आपको सूंघने और स्वाद में हो रही है कमी, यह है कोरोना का लक्षण

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2020

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूंघने की क्षमता में कमी और स्वाद में कमी को कोरोना के लक्षणों में शामिल किया है। अब तक कोरोना के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी, थकान, बलगम, मांसपेशी में पीड़ा, जुकाम, गले में खराश और दस्‍त शामिल हैं। 

कोविड-19 पर गठित नेशनल टास्क फोर्स की पिछले रविवार को हुई बैठक में सूंघने की क्षमता में कमी और स्वाद में कमी को लेकर चर्चा हुई थी। बैठक में कुछ सदस्यों ने स्वाद और गंध की हानि को भी जांच के मानदंड के दायरे में लाने का सुझाव दिया था। उनका कहना था कि कई मरीजों में इस तरह के लक्षण पाए गए हैं।

एक विशेषज्ञ के मुताबिक स्वाद या गंध की हानि कोविड-19 का ही लक्षण नहीं था। सामान्य बुखार या इंफ्लुएंजा के मरीज को भी किसी चीज का न स्वाद मिलता है और ही गंध आती, लेकिन इसे कोविड-19 की प्रारंभिक अवस्था के रूप में लेकर तुरंत इलाज शुरू करने में मदद मिलेगी।

अमेरिका की सीडीसीपी ने स्वाद और गंध की हानि को कोरोना के लक्षणों में शामिल कर लिया था। अमेरिका के रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (सीडीसीपी) ने मई के शुरू में ही स्वाद और गंध की हानि को कोरोना के लक्षणों में शामिल कर लिया था।

इंफ्लुएंजा जैसी लक्षण पर 7 दिन में जांच करने को कहा
आइसीएमआर ने 18 मई को जारी जांच संबंधी निर्देशों में प्रवासियों और बाहर से आने वालों की इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी के लक्षण पाए जाने पर सात दिन के भीतर जांच करने को कहा है। इसके अलावा अस्पताल के सभी मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों में इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण पाए जाने पर जांच करने को कहा है।



Log In Your Account