टीबी के अलावा साथ ही कोरोना की प्रारंभिक जांच हेतु जिला चिकित्सालय को आधुनिक मशीन मिलेगी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2020

रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया । वहां मरीजों की देखभाल जांच उपचार के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बताया गया कि जिला चिकित्सालय को टीबी व अन्य बीमारियों के साथ कोरोना की प्रारंभिक जांच के लिए आधुनिक मशीन शीघ्र प्राप्त होने वाली है।

बताया गया कि ट्रूनेट सीबी नेट नाम की आधुनिक मशीन से कोरोना के सैंपल प्रारंभिक रूप से जांच की जाकर यह पता लग सकेगा कि सैंपल पॉजिटिव हो सकता है अथवा नेगेटिव। इस मशीन से जांच पश्चात अंतिम रूप से जांच रिपोर्ट के बारे में पता करने के लिए सैंपल को मेडिकल कॉलेज भेजा जा सकेगा। इस मशीन की उपलब्धता से कोरोना सैंपल जांच में और तेजी आएगी। संभवतः आगामी 8 दिनों में जिला चिकित्सालय को मशीन उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा सप्ताह भर में जिला चिकित्सालय को 50 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड भी उपलब्ध हो जाएंगे। इस संबंध में कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सप्ताह भर में जिला चिकित्सालय को 50 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड भी उपलब्ध हो जाएंगे, इस संबंध में कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में स्थापित फीवर क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग भी देखी और आवश्यक निर्देश दिए।



Log In Your Account