राजस्थान: अनलॉक-1 का 13वां दिन / आज 118 पॉजिटिव मिले, राज्य में 12 हजार संक्रमित हुए; जयपुर में 1500 शादियों के लिए प्रशासन से मंजूरी मांगी गई

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2020

जयपुर. राजस्थान में शनिवार सुबह कोरोना संक्रमण के 118 मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 39, पाली में 34, जयपुर में 19, अजमेर में 5, नागौर में 4, चूरू, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, अलवर, बाड़मेर और टोंक में 2-2, झालावाड़ और दूसरे राज्य से आए 1-1 मरीज शामिल हैं। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 12 हजार 186 पहुंच गया। वहीं, पिछले 12 घंटे में राज्य में संक्रमण से 3 लोगों ने दम तोड़ा। इनमें जयपुर में 2 और पाली में 1 मरीज की जान गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से जाने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 275 पर पहुंच गया। 

लॉकडाउन के ढाई महीने के बाद अब जयपुर में फिर से शादियों की रौनक लौटने वाली है। जयपुर, सांगानेर और आमेर एसडीएम के पास शादी की मंजूरी के लिए 1500 आवेदन पहुंचे हैं। प्रशासन केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, शादियों की सशर्त मंजूरी दे रहा है।

कोरोना अपडेट्स  

  • अजमेर: शहर के संत फ्रांसिस अस्पताल की महिला रेडियोलॉजिस्ट 6 जून को पॉजिटिव मिली। अस्पताल के 4 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। सबसे बड़ा खतरा यह है कि पिछले एक हफ्ते में करीब 500 से ज्यादा मरीज चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी संपर्क में आए। ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन बनने की आशंका हो गई है। 
अजमेर में एक डॉक्टर और चार नर्सिंग स्टाफ शुक्रवार को संक्रमित मिला।  इसके बाद भी अस्पताल में पूरे दिन मरीज आते रहे, अस्पताल को सील नहीं किया गया।

कोटा: कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से एक साथ 26 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें कोटा के 13, बारां के 8, बूंदी के 4 और जम्मू कश्मीर से लौटा कोटा मेडिकल कॉलेज का एक रेजीडेंट डॉक्टर शामिल है। 

जयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर चालान काटे जा रहे हैं। लेकिन, कई जगह पुलिस वाले भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2499 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2123 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 937, पाली में 721, उदयपुर में 597, कोटा में 544, नागौर में 531, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 409, झालावाड़ में 341, सीकर में 348, चित्तौड़गढ़ में 199, सिरोही में 266, टोंक में 180, जालौर में 185, भीलवाड़ा में 186, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 202, चूरू में 183, बीकानेर में 121, जैसलमेर में 93 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 119, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 249, धौलपुर में 96, दौसा में 76, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 54, करौली में 36, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 19, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 59 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 275 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 125 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12, भरतपुर में 12, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 16 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
  • 2736 एक्टिव केस: राज्य में अब तक कुल 5 लाख 71 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 12186 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 9175 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 8784 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2736 एक्टिव केस ही बचे हैं।



Log In Your Account