भोपाल. तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून मप्र में तय समय 15 जून से एक दिन पहले रविवार यानी 14 जून को पहुंच सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर एके शुक्ला ने बताया कि मानसून की अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी दोनों ब्रांच सक्रिय हैं। इस वजह से अनुमान है कि मानसून दक्षिणी मप्र में भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर और जबलपुर संभागों के रास्ते दस्तक दे सकता है।
शुक्ला के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, तेलंगाना के बाकी हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है। अगले 48 घंटे में मानसून के अरब सागर के कुछ हिस्से, मुंबई समेत महाराष्ट्र, के बाकी बचे हिस्सों एवं दक्षिणी मप्र में पहुंचने के आसार हैं।
देर रात तेज हवा के साथ भोपाल में बरसात
मानसून की आहट के बीच शुक्रवार रात को राजधानी के अधिकांश इलाके तेज बारिश से भीग गए। शाम पांच बजे से बादलों का जमावड़ा शुरू हुआ, कुछ इलाकों में बरसे भी लेकिन रात साढ़े 10 बजे के बाद पूरे शहर में तेज बारिश शुरू हो गई जो रुक-रुककर देर रात तक जारी रही।