बेटों को जर्मनी से वापस लाने के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार, तिहाड़ जेल के अधिकारी ने ट्वीट कर मांगी मदद

Posted By: Himmat Jaithwar
3/18/2020

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने जर्मनी में फंसे अपने दो बेटों सहित सैकड़ों छात्रों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से ट्वीट कर मदद मांगी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वह बहुत बैचेन हैं, उनकी मदद की जाए।

तिहाड़ जेल के अधिकारी ने कहा कि फ्रैंकफर्ट से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए सीधे आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द कर दी गई है। इससे जर्मनी में फंसे छात्र बैचेन हैं, उनकी मदद की जाए। जर्मनी के एनआरडब्ल्यू स्टेट के केईव में आकाश भाटिया और कार्तिक भाटिया ड्यूसबर्ग इसन विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों भाई दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले हैं। आकाश ने व्हाट्एसएप कॉल पर बताया कि जर्मनी में करीब एक माह पहले कोरोना वायरस शुरू हुआ था, उस समय इतना खतरा नहीं था। धीरे-धीरे यहां कोरोना को लेकर भारतीयों के बीच भय का माहौल बनना शुरू हो गया।

किसी तरह देश लौटना चाहते हैं : भारतीय छात्र वहां से किसी भी तरह भारत लौटना चाहते हैं, लेकिन यहां से आजीआई के लिए उड़ान नहीं है। आकाश और कार्तिक का कहना है कि एयर इंडिया की उड़ान फ्रैंकफर्ट से सीधी आईजीआई एयरपोर्ट आती थी, लेकिन एयर इंडिया ने फ्लाइट रद्द कर दी है। दूसरी फ्लाइट फ्रैंकफट से पहले आबूधाबी, फिर वहां से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचती है, लेकिन उसका भी टिकट नहीं मिल रहा है।

फिलिपींस में भी फंसे छात्र

जर्मनी के साथ ही फिलिपींस में भी छात्र फंसे हुए हैं। फिलिपींस में फंसे सैंकड़ों छात्र कोरोना वायरस के असर के बाद भारत आने को बेचैन हैं। इनमें से एक छात्र के पिता सुनील शर्मा ने प्रधानमंत्री से प्रार्थना की है कि छात्रों को जल्द से जल्द भारत लाया जाए।



Log In Your Account