कोरोना पॉजिटिव पंडितजी कथा करने आये, आशीर्वाद में दूल्हे को संक्रमण दे गए

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र का है। यहां एक शादी के बाद कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कथा करने के लिए पंडित जी को बुलाया गया था। बाद में पता चला कि पंडितजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी वजह से दूल्हा और उसका भाई पॉजिटिव हो गए।

दरअसल बिजली कॉलोनी निवासी एक परिवार में पिछले दिनों बेटे की शादी हुई। शादी के बाद घर पंडित जी को बुलाकर कथा करवाई गई। इसमें वर-वधू पक्ष के परिवार वाले शामिल हुए। अगले दिन पता चला कि पंडितजी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद परिवार में 12 लोगों के सैंपल लिए गए। दूल्हा और उनके बड़े भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्वारैंटाइन किया गया। दुल्हन को मायके भेजना पड़ा। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

भोपाल में गुरुवार को भी कोरोना के 78 नए केस मिले। 4 मरीजों की मौत भी हुई है। मौतों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मरीजों में इमरजेंसी काॅल सेंटर 108 के 15 और कर्मचारी शामिल हैं। यहां अब तक 35 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इसे देखते हुए सेंटर का संचालन करने वाली हेल्थ केयर ने हाेशंगाबाद राेड स्थित माल के तीनाें काॅल सेंटर बंद कर दिए हैं।



Log In Your Account