कोरोना का डर : गुरुग्राम की सभी मल्टी नेशनल कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी देने का आदेश

Posted By: Himmat Jaithwar
3/17/2020

गुरुग्राम की एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टी होने के बाद जिला प्रशान अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन ने युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाने के साथ ही कई जरूरी एहतियाती कदम भी उठाए हैं।

इस बीच, जिला उपायुक्त अमित खत्री ने मंगलवार को गुरुग्राम की सभी कॉरपोरेट कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की अनुमति देने के लिए ऑर्डर भी जारी किया।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-9 ए में रहने वाली एक 29 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह महिला मलेशिया और इंडोनेशिया गई थी। वहां से लौटने के बाद जांच के लिए महिला के सैंपल लिए गए थे जिनमें महिला के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह हरियाणा का पहला कोरोना का मामला है। इससे पहले जो केस सामने आए थे, वे दिल्ली के निवासी थे। महिला अभी गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है। gurugram dm order copy

स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिवार और पड़ोसियों के सैंपल भी लिए थे, जो कि निगेटिव आए हैं। गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. जसंवत पूनिया ने बताया कि 15 जनवरी से अब तक कुल 1273 लोग विदेश से लौटे हैं। इन सभी की जांच की गई है। इसमें 1035 अपने घरों पर आइसोलेशन में रह रहे हैं। अब तक कुल 17 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनमें 16 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 15 निगेटिव और एक पॉजिटिव है, जबकि 1 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। पूनिया ने बताया कि कुल स्क्रीनिंग किए गए लोगों में 205 लोग 28 दिन के आइसोलेशन को पूरा कर चुके हैं।

देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 137 हुई

कई राज्यों से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 137 तक पहुंच गई।  

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है। कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ सरकार ने 31 मार्च तक सामाजिक दूरी बनाने के कुछ उपायों का प्रस्ताव दिया है। मंत्रावय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्य देशों, यूरोपीय मुक्त व्यापार संगठन, तुर्की और ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है जो 18 मार्च, 2020 से प्रभावी होगा।



Log In Your Account