नई दिल्ली: देश में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले 24 घंटे में पहली बार 11 हजार के करीब मामले सामने आए हैं. यह अभी तक रिकॉर्ड है. 24 घंटे में मौत के नए मामले भी अब तक सबसे ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटे में 396 लोगों की जान इस महामारी से गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय दवारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल पॉजिटिव केस 297,535 हो गए हैं. अब तक 1, 47195 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 8498 हो गया है. मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 49.47% है.
महाराष्ट्र में करीब एक लाख कोरोना मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. देश में सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र में हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है. अब तक कुल 97648 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में 47980 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 46078 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 3590 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई है.
तमिलनाडु और दिल्ली में बिगड़ रहे हालात
कोरोना संक्रमण से तमिलनाडु और दिल्ली में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38,716 हो गई है. इसमें से 17,662 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 20705 अब तक इस महामारी से उबर चुके हैं. प्रदेश में 349 लोगों की जान इस संक्रमण से जा चुकी है.
दिल्ली की बात करें तो यहां अब तक 34687 केस सामने आए हैं. 20871 लोगों का इलाज चल रहा है. 12731 लोग रिकवर हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 1085 मौत इस बीमारी से हुई है. दिल्ली में हालात इतने भयावह है कि हर 25 मिनट में एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो रही है.
जैन ने कहा कि 1918 के बार ये सबसे बड़ी महामारी आई है. कोरोना वायरस फैलता बहुत तेजी से फैलता है. आने वाले दिनों के लिए हम अपनी तैयारी कर रहे हैं और हमने केंद्र सरकार से भी सहायता मांगी है. हम कोविड से निपटने के लिए व्यापक तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली में मौत के आंकड़े को लेकर भी अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. दिल्ली के LNJP अस्पताल के बाहर मरीजों की भीड़ है. लोगों का आरोप कि इलाज नहीं हो रहा है. कोरोना मरीज शवों के बीच को रहने को मजबूर हैं.