कोलकाता। पश्चिम बंगाल में प्राइमरी की एक किताब में नस्लभेद की शिक्षा दिए जाने पर बवाल मच गया है। पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिले में एक प्राइमरी स्कूल के टेक्स्ट बुक में नस्लभेदी उदाहरण दिया गया है। इसके बाद अभिभावकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। बर्दमान के गर्ल्स स्कूल में प्री-प्राइमरी लेवल की किताब में अश्वेत को कुरुप बताया गया है। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बर्धमान म्युनिसिपल गर्ल्स हाई स्कूल में नस्लीय रूढ़िवादिता से जुड़े इस मुद्दे पर संज्ञान लिया और मामले में स्कूल के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्दमान जिले में दो शिक्षिकाओं को प्री-प्राइमरी के छात्रों को अंग्रेजी वर्णमाला की पुस्तक में सांवले रंग के लोगों के लिए अपमानजनक हिस्से को पढ़ाने के आरोप में निलंबित कर दिया। संबंधित अक्षर से जुड़े शब्दों और छवियों को छात्रों को समझाने के लिए इस पुस्तक में ‘यू’ अक्षर से ‘अगली’ (बदसूरत) शब्द लिखा हुआ है। अक्षर के बगल में छपा चित्र सांवले रंग के एक लड़के का है। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, यह पुस्तक शिक्षा विभाग द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा नहीं है। स्कूल ने स्वयं यह किताब शामिल की है। छात्रों के मन में पूर्वाग्रह स्थापित करने वाले कृत्य को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।