इंदौर. शासकीय अटल बिहारी वाजयेपी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (जीएससीसी) के सीनियर प्रोफेसर डॉ. संजय जैन की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई। वे 30 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे। सुदामा नगर निवासी डॉ. जैन कुछ दिन पहले भाई से मिलने गए थे, जो हाल ही में मुंबई से कैंसर का इलाज करवाकर लौटे हैं। भाई व उनके परिवार के सदस्य पॉजिटिव हुए तो कुछ दिन बाद इनकी भी तबीयत बिगड़ गई। जांच करवाने पर ये पॉजिटिव आए। इनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुईं, हालांकि वे स्वस्थ होकर घर लौट आईं। 7 दिन पहले ही मिला 6 महीने का रुका हुआ वेतन अस्पताल में डॉ. जैन अपने रुके हुए वेतन को लेकर बहुत चिंतित थे।
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा (एडी) डॉ. सुरेश सिलावट ने हालचाल जानने के लिए फोन किया तो डॉ. जैन बोले कि सर बहुत परेशान हूं, छह माह से वेतन नहीं मिला है। आप ये दिलवा देंगे क्या? इस पर सिलावट ने भोपाल में अफसरों से बात की और अगले ही दिन 4 जून को उनका पूरा वेतन जारी हो गया। सिलावट बताते हैं, उन्होंने धन्यवाद के लिए ये मैसेज भेजा था, हार्दिक आभार आदरणीय सिलावट सर..आपकी यह सामयिक मदद अविस्मरणीय रहेगी। सादर प्रणाम। यह उनका अंतिम संदेश साबित हुआ। कॉलेज के साथी प्रोफेसर अनूप व्यास ने बताया कि वे रंगमंच के शानदार कलाकार थे। 100 से ज्यादा नाटकों की प्रस्तुति से कला का लोहा मनवा चुके थे।