जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार, 100 करोड़ की हेरोइन और 1.34 करोड़ कैश बरामद

Posted By: Himmat Jaithwar
6/12/2020

हंदवाड़ा. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान समर्थित नार्को-टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। हंदवाड़ा जिले के एसपी जीवी संदीप ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से 100 करोड़ रुपए की 21 किलो हेरोइन और 1.34 करोड़ रुपए कैश मिले हैं।

पकड़े गए लोगों के नाम अब्दुल मोमिन पीर, इस्लाम उल हक पीर और सईद इफ्तिकार इंद्राबी हैं। ये लोग पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां चलाने वाले रैकेट के संपर्क में थे और ड्रग का कारोबार कर रहे थे। इस मॉड्यूल के जरिए लश्कर के आतंकियों की आर्थिक मदद की जा रही थी। इस खुलासे से ड्रग डीलर और आतंकियों के कनेक्शन का भी पता चला है।

पुलिस ने कहा- ड्रग के साथ बड़ा हवाला रैकेट भी चल रहा
पुलिस का कहना है कि पिछले दो हफ्तों से इस रैकेट के बारे में इनपुट मिल रहा था। ये आतंकियों से जुड़ा एक बड़ा हवाला रैकेट भी है। स्पेशल टीम बनाकर इस रैकेट से जुड़े आतंकी संगठनों, स्मगलर और दूसरे देश विरोधी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

पंजाब में भी लश्कर के ऑपरेटिव्स गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने भी गुरुवार को कश्मीर में हथियारों की तस्करी करने जा रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एके-47 राइफल और 10 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इनके नाम आमिर हुसैन वानी औऱ वसीम हसन वानी हैं।



Log In Your Account