आलोट(प्रदीप राठौड़)। रतलाम जिले के आलोट नगर में अचानक तेज़ हवा आधी तूफ़ान के साथ तेज बारिश होने से नगर में कई जगह जल जमाव जैसी स्थिति बन गई नगर में पानी निकासी के लिए नाले जैशी कोई सुविधाएं नहीं है जिससे नगर के कई वार्डों में नालिया सकड़ी होने से चारो तरफ सड़कों पर पानी ही पानी हो गया वही भामी मोहल्ला स्तिथ एक पीपल का पेड़ भी बिजली के पोल से टकरा कर धराशायी हो गया तेज़ बारिश होने की वजह से लोगों का आनाजाना नही हुआ जिससे कोई जन हानि जैसी कोई घटना नहीं हुई नगर में अचानक तेज हवा के साथ आंधी तूफान और तेज बारिश से नगर में कई स्थानों पर खुला रखा अनाज भी भीग गया और कई स्थानो पर जल जमाव जेसी स्थिति निर्मित हो गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।