अपहरण कर मांगी 80 लाख की फिरौती, पर्दाफ़ाश हुआ तो अपना ही निकला साजिशकर्ता

Posted By: Himmat Jaithwar
3/6/2020

रतलाम। एक युवक का अपरण कर अस्सी लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने साजिशकर्ता युवक के सगे काका सहित पांच आरोपियों को  कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर युवक को छुड़ा लिया  । अपहरण की सुपारी लेने वाला एक आरोपी फरार हैं।

एसपी गौरव तिवारी ने  पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सैलाना थाना क्षैत्र के ग्राम दिवेल  दिलीप पिता झब्बालाल पाटीदार उम्र 20 साल निवासी गांव दिवेल ने 5 मार्च की रात को पुलिस को उसके बड़े भाई महेश उम्र 28 साल के गायब होने की सूचना दी थी। दिलीप ने बताया कि उसका भाई महेश गुरुवार शाम 6 बजे खेत पर ट्रेक्टर से जुताई करने गया था। रात 9 बजे दिलीप के पास दिल्ली से उसके पिताजी का फोन आया कि किसी ने उन्हें महेश के फोन से ही फोन लगाकर महेश का अपहरण करने और 80 लाख रुपए की फिरौती मांगने की धमकी दी है। सुनते ही दिलीप खेत पर पहुंचा तो वहां ट्रैक्टर खड़ा मिला, लेकिन महेश नहीं था।  एसपी ने बताया कि घटना वाली रात पांच आरोपियों ने महेश को कट्टा दिखाकर खेत से अगवा कर डेक्सन कार में बैठा लिया था। यहां से वे सीधे उसे चित्तौड़गढ की ओर लेकर निकल गए।

पुुलिस ने मामले में तत्परता दिखाई और घटना के कुछ घंटों बाद ही चित्तौड़गढ पुलिस की मदद से 6 आरोपियों सहित अपह्रत युवक को भी बरामद कर लिया गया।  पुछताछ में पता चला कि सगे काका ने ही अपरहण की साजिश रची थी।  आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश भी कर दिया गया जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। युवक के पिता ने भी पुलिस टीम को 25 हजार रुपए ईनाम दिया है।

रात ढाई बजे मांगे रुपए, इसके पहले ही पकड़ाए

एसपी श्री तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने युवक के पिता झब्बालाल को फोन पर रात ढाई बजे तक रुपए तैयार रखने और उनके बताए स्थान पर लाने की धमकी देकर फोन काट दिया। इसी बीच दिलीप की रिपोर्ट पर सैलाना थाना प्रभारी ने गंभीरता दिखाते हुए एक टीम गठित की। टीम ने साईबर सेल की मदद से महेश के मोबाइल की लोकेशन लगातर सर्विलांस पर रखी। आसपास के जिलों को सूचना देकर नाकाबंदी भी की गई। साईबर टीम को उनकी लोकेशन राजस्थान चित्तौड़गढ जिले के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मंदिर के पहले मंडफिया गांव की मिली। यहां चित्तौड़गढ पुलिस द्वारा भी लगातार सभी वाहनों की सर्चिंग की जा रही थी। चैकिंग में आरोपियों को वाहन जब पुलिस ने रोका वैसे ही युवक ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हे ंघटना की जानकारी दे दी। चित्तौड़गढ पुलिस ने आरोपियों को दबोचते हुए सैलाना पुलिस को रात में ही इनकी गिरफ्तारी की सूचना भेज दी।

चाचा ने ही रची थी साजिश

पुलिस ने अपहरण करने वाले आरोपी सलीम उर्फ जिन्न पिता शकूर उर्फ बाबू 36 साल नि. जावरा, शाहरुख पिता संसार खान निवासी दलौदा मंदसौर,  शाहरुख पिता मुन्ना खा 23 साल निवासी दलौदा जिला मंदसौर, आरिफ पिता आबिद खां 29 साल नि इस्माईलपुरा जावरा, छोटू खां पिता सईद खां उम्र 19 निवासी दलौदा जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि घटना का मुख्य षडयंत्र महेश के चाचा रामलाल पिता हिरालाल पाटीदार उम्र 48 साल नि. दिवेल है,  जिसने जमीन विवाद को लेकर गांव के मुमताज पिता उमराव खान निवासी दिवेल के साथ मिलकर रचा था। मुमताज ने रामलाल से पांच लाख रुपए पेशगी भी ली थी और फिरौती की रकम में भी वे बांटने वाले थे।

देशी कट्टा,  कार  जप्त

घटना में प्रयोग हुई कार सहित पुलिस ने आरोपियों से देशी कट्टा भी बरामद किया है। शुक्रवार को पुलिस ने इन्हें न्यायालय पेश किया जहां से दो दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। इस दौरान पुलिस इनसे और पूछताछ करेगी। मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम में थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण, आरक्षक मुकेश शर्मा, अनिल सोलंकी, नरेन्द्रसिंह हाडा, सायबर सेल के बलराम पाटीदार को एसपी ने पुरस्कार  भी घोषित किया।



Log In Your Account