नगरीय निकायों में लंबित व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण समय-सीमा में कराने के निर्देश

Posted By: Himmat Jaithwar
6/10/2020

रतलाम। सभी नगरीय निकायों को उनके कार्यक्षेत्र में अपूर्ण/लंबित व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक वार्ड में घर-घर से कचरा संग्रहण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। कोविड-19 के संक्रमण के कारण नगरीय क्षेत्रों में मास्क, ग्लब्स एवं अन्य बॉयोमेडिकल वेस्ट के निपटान के लिये नगरीय निकाय संबंधित एजेंसियों एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुबंध कर जल्द कार्यवाही करें। सभी वार्डों में कचरे के स्रोत पर पृथककरण का कार्य करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

सर्विलेंस कार्य के लिए सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी रहेंगे
रतलाम। नोवल कोरोना वायरस कार्य के अंतर्गत रतलाम जिले में सर्विलेंस सर्वेक्षण कार्य हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी प्रदेश हेल्थ रिस्पांस पोर्टल तथा सार्थक एप की उचित निगरानी और अपडेशन कार्य तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट से प्राप्त केसेस की  मॉनिटरिंग करेंगे। नोडल अधिकारी की सहायता के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर स्वास्थ्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा प्रबंधक ई-गवर्नेंस सम्मिलित है।



Log In Your Account